बलरामपुर: तीसरे चरण के मतदान के एक दिन पहले सोमवार को बलरामपुर में मतदानकर्मियों की वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि बलरामपुर से पीठासीन अधिकारी सहित अन्य मतदानकर्मी मतदान सामग्री लेकर स्कॉर्पियों वाहन से वाड्रफनगर-बलंगी मार्ग पर स्थित कोटी गांव के पोलिंग बूथ जा रहे थे. इस दौरान दोपहर करीब 1:30 बजे वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई.
घायलों का इलाज जारी
हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं 5 अन्य लोग घायल हैं. मृतक की पहचान गणेश राम के रूप में की गई है. गणेश जोकापाठ में शिक्षक के पद पर पदस्थ थें. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ड्राइवर काफी देर तक वाहन में ही फंसा रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है.