ETV Bharat / state

Raigarh Bank Robbery Update: बैंक डकैती के बाद नगदी सहित सोना लेकर झारखंड भाग रहे थे आरोपी, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा - रायगढ़ के एक्सिस बैंक में हुई करोड़ों की डकैती

Raigarh Bank Robbery Update रायगढ़ के बैंक डकैती मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रामानुजगंज पुलिस ने छत्तीसगढ़ झारखंड सीमा पर चेकपोस्ट से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों आरोपी एक ट्रक में छिपाकर रायगढ़ डकैती के नकदी और सोने को झारखंड ले जाने क फिराक में थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर जांच पूरी होवने के बाद पुलिस खुलासा करेगी. Ramanujganj Police Arrested Accused Of Robbery

Raigarh Axis Bank Robbery Case
रायगढ़ बैंक डकैती के आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 20, 2023, 7:03 AM IST

Updated : Sep 20, 2023, 7:22 AM IST

बलरामपुर रामानुजगंज: मंगलवार की सुबह रायगढ़ के एक्सिस बैंक में हुई करोड़ों की डकैती मामले में पुलिस को सफलता मिली है. रामानुजगंज पुलिस ने छत्तीसगढ़ झारखंड अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट के पास चेकिंग के दौरान एक ट्रक पकड़ा है. पुलिस ने नकदी और सोना छिपाकर ले जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रायगढ़ डकैती के करोड़ों रुपए नगद और सोना भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर रही है. पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही डकैती का खुलासा किया जाएगा.

नकदी और सोना समेत तीन आरोपी गिरफ्तार: रायगढ़ बैंक डकैटी के लूटे गए नगदी और सोना लेकर आरोपी झारखंड भागने की फिराक में थे. रामानुजगंज में ओड़िशा के नंबर प्लेट वाली ट्रक में से करोड़ों की नकदी और सोना पुलिस ने बरामद किया. फिलहाल रामानुजगंज पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया है. जानकारी के मुताबिक, घटना में 6-7 हथियारबंद बदमाश शामिल थे. पुलिस पकड़े गए इन आरोपियों से पूछताछ कर पूरे घटना के मास्टरमाइंड का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

पकड़े गए ट्रक के आगे चल रही कार भी जब्त: रामानुजगंज चेकपोस्ट पर सभी वाहनों की बारिकी से चेकिंग किया जा रहा था. जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. ट्रक के आगे चल रहे झारखंड नंबर प्लेट की कार चल रही थी. वाहनों की लंबी कतार और भीड़ का फायदा उठाकर कार में सवार कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए. कार के नंबर और पकड़े गए आरोपियों से पुलिस फरार लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है.

Robbery In Private Bank Of Raigarh: रायगढ़ के एक्सिस बैंक में डकैती, 7 करोड़ कैश और डेढ़ करोड़ के सोने की लूट, अभी भी हो रही कैश की काउंटिंग
Raigarh Bank Robbery: रायगढ़ में बड़ी बैंक रॉबरी, 5 से 6 बदमाश करोड़ों रुपये लूटकर फरार
दुर्ग: बैंक की सुरक्षा को लेकर SP ने ली बैठक, सेफ्टी ऑडिट पेश करने के दिए निर्देश

अलर्ट मोड पर थी छत्तीसगढ़ पुलिस: छत्तीसगढ़ पुलिस ने रायगढ़ में बांक डकैती के बाद झारखंड, ओडिशा, एमपी और बिहार पुलिस से संपर्क साधे हुए थी. छत्तीसगढ़ से दूसरे राज्यों में जाने वाले सभी चेकपोस्ट और सीमावर्ती थाना, चौकी की पुलिस अलर्ट मोड पर थी. उच्चाधिकारियों से मिले इनपुट के आधार पर रामानुजगंज पुलिस लगातार झारखंड जाने वाले सभी गाड़ियों पर नजर बनाकर रखी हुई थी. इसी मुस्तैदी के चलते पुलिस को घटना के 24 घंटे के भीतर डकैती में लूटे गए रकम और सोने सहित कुछ आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है.

जांच पूरी होने के बाद पुलिस करेगी खुलासा: इस घटना के बाद पूरे छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. हालांकि पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है. लेकिन पुलिस ने अब तक पूरे मामले का खुलासा नहीं किया है. कितनी नगदी रकम और सोना बरामद किया गया है, बैंक से लूटे गए पूरे रकम मिले हैं या नहीं, इसकी जानकारी पुलिस ने अभी नहीं दिया है. जांच पूरी होने के बाद ही मामले को लेकर पूरा खुलासा पुलिस करेगी.

बलरामपुर रामानुजगंज: मंगलवार की सुबह रायगढ़ के एक्सिस बैंक में हुई करोड़ों की डकैती मामले में पुलिस को सफलता मिली है. रामानुजगंज पुलिस ने छत्तीसगढ़ झारखंड अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट के पास चेकिंग के दौरान एक ट्रक पकड़ा है. पुलिस ने नकदी और सोना छिपाकर ले जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रायगढ़ डकैती के करोड़ों रुपए नगद और सोना भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर रही है. पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही डकैती का खुलासा किया जाएगा.

नकदी और सोना समेत तीन आरोपी गिरफ्तार: रायगढ़ बैंक डकैटी के लूटे गए नगदी और सोना लेकर आरोपी झारखंड भागने की फिराक में थे. रामानुजगंज में ओड़िशा के नंबर प्लेट वाली ट्रक में से करोड़ों की नकदी और सोना पुलिस ने बरामद किया. फिलहाल रामानुजगंज पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया है. जानकारी के मुताबिक, घटना में 6-7 हथियारबंद बदमाश शामिल थे. पुलिस पकड़े गए इन आरोपियों से पूछताछ कर पूरे घटना के मास्टरमाइंड का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

पकड़े गए ट्रक के आगे चल रही कार भी जब्त: रामानुजगंज चेकपोस्ट पर सभी वाहनों की बारिकी से चेकिंग किया जा रहा था. जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. ट्रक के आगे चल रहे झारखंड नंबर प्लेट की कार चल रही थी. वाहनों की लंबी कतार और भीड़ का फायदा उठाकर कार में सवार कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए. कार के नंबर और पकड़े गए आरोपियों से पुलिस फरार लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है.

Robbery In Private Bank Of Raigarh: रायगढ़ के एक्सिस बैंक में डकैती, 7 करोड़ कैश और डेढ़ करोड़ के सोने की लूट, अभी भी हो रही कैश की काउंटिंग
Raigarh Bank Robbery: रायगढ़ में बड़ी बैंक रॉबरी, 5 से 6 बदमाश करोड़ों रुपये लूटकर फरार
दुर्ग: बैंक की सुरक्षा को लेकर SP ने ली बैठक, सेफ्टी ऑडिट पेश करने के दिए निर्देश

अलर्ट मोड पर थी छत्तीसगढ़ पुलिस: छत्तीसगढ़ पुलिस ने रायगढ़ में बांक डकैती के बाद झारखंड, ओडिशा, एमपी और बिहार पुलिस से संपर्क साधे हुए थी. छत्तीसगढ़ से दूसरे राज्यों में जाने वाले सभी चेकपोस्ट और सीमावर्ती थाना, चौकी की पुलिस अलर्ट मोड पर थी. उच्चाधिकारियों से मिले इनपुट के आधार पर रामानुजगंज पुलिस लगातार झारखंड जाने वाले सभी गाड़ियों पर नजर बनाकर रखी हुई थी. इसी मुस्तैदी के चलते पुलिस को घटना के 24 घंटे के भीतर डकैती में लूटे गए रकम और सोने सहित कुछ आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है.

जांच पूरी होने के बाद पुलिस करेगी खुलासा: इस घटना के बाद पूरे छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. हालांकि पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है. लेकिन पुलिस ने अब तक पूरे मामले का खुलासा नहीं किया है. कितनी नगदी रकम और सोना बरामद किया गया है, बैंक से लूटे गए पूरे रकम मिले हैं या नहीं, इसकी जानकारी पुलिस ने अभी नहीं दिया है. जांच पूरी होने के बाद ही मामले को लेकर पूरा खुलासा पुलिस करेगी.

Last Updated : Sep 20, 2023, 7:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.