बलरामपुर: बारियो पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. मानसिक रूप से कमजोर बच्ची को पुलिस ने अगवाकर्ता के चंगुल से रिहा करा लिया है. इस केस में पुलिस ने आरोपी महिला को उत्तरप्रदेश के बलिया से गिरफ्तार किया है. महिला की निशानदेही पर पुलिस ने पीड़िता बच्ची को बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
एक महीने पहले बारियो पुलिस चौकी क्षेत्र की ग्राम पंचायत भिलाई खुर्द से 12 साल की बच्ची, जो कि मानसिक रूप से कमजोर थी, उसका अपहरण एक महिला ने कर लिया था. सोशल मीडिया से बच्ची और महिला की तस्वीर काफी वायरल हुई. पुलिस की टीम लगातार खोजबीन में जुटी थी. आरोपी महिला को उत्तरप्रदेश में देखा गया. कोविड-19 के कारण पुलिस एक राज्य से दूसरे राज्य नहीं जा सकती थी. पुलिस ने दूसरे राज्य जाने के लिए पहले आइजी से इजाजत ली और पूरी टीम उत्तरप्रदेश पहुंच गई. पुलिस की टीम ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें : बीजापुर: लगातार हो रही बारिश से टापू बने कई गांव, सड़क मार्ग हुआ बंद
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बच्ची को अम्बिकापुर से बरामद करते हुए, उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.