ETV Bharat / state

बलरामपुर: विक्षिप्त भाई की तड़पा-तड़पाकर ली जान, सलाखों के पीछे छोटा भाई - क्राइम न्यूज

राजपुर इलाके के वार्ड क्रमांक 11 में एक विक्षिप्त को उसके ही छोटे भाई ने गला घोटकर मार डाला. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई रात भर लाश की रखवाली करता रहा. सुबह जब उसकी मां आई तो उसे बेटे की ख़बर मिली. बदहवास मां ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. अब आरोपी भाई पुलिस की हिरासत में है.

police-arrested-younger-brother-for-murder-deranged-in-balrampur
राजपुर में विक्षिप्त भाई को छोटे भाई ने मार डाला
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 5:01 AM IST

बलरामपुर: राजपुर इलाके के वार्ड क्रमांक 11 में एक विक्षिप्त को उसके ही छोटे भाई ने गला घोटकर मार डाला. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई रात भर लाश की रखवाली करता रहा. सुबह जब उसकी मां आई तो उसे बेटे की ख़बर मिली. बदहवास मां ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. अब आरोपी भाई पुलिस की हिरासत में है.

राजपुर में विक्षिप्त भाई को छोटे भाई ने मार डाला

दरअसल, मृतक का नाम राजेश कुमार है. लगभग 10 वर्ष से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. घरवालों ने राजेश की जिंदगी जंजीर में बांधी थी. पिछले 10 वर्षों से वह इसी तरह जंजीर ने बांधा हुआ था. 22 तारीख की रात को मृतक का भाई घर में टीवी देख रहा था. उसी दौरान राजेश बड़बड़ा रहा था. राजेश का बड़बड़ाना उसके छोटे भाई को रास नहीं आया. इसी गुस्सा से पहले उसकी बेदम पिटाई की. फिर रस्सी से गला घोट कर उसकी हत्या कर दिया.

Police arrested younger brother for murder deranged in balrampur
विक्षिप्त भाई को उतरा मौत के घाट

आरोपी ने मां को भी मारपीट कर भगा दिया था

इस दौरान मृतक की मां बीच-बचाव करने आई, तो आरोपी ने गुस्से से मार कर भगा दिया. बेटे के मार के डर से उसकी मां रात भर दूसरे के घर में जाकर थी. जब सुबह घर पहुंची तो उसका बेटा घर पर ही मरा पड़ा हुआ था. यह देखकर मां रोने लगी और तत्काल थाने में जाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस की टीम तत्काल पहुंची. वहां पर देखा कि मृतक जंजीर में बंधा हुआ पड़ा था. पुलिस ने तत्काल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इसेक बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Police arrested younger brother for murder deranged in balrampur
विक्षिप्त भाई को छोटे भाई ने गला घोटकर मार डाला

भाई की हत्या के आरोप में छोटा भाई पहुंचा जेल
भाई की हत्या के आरोप में दूसरा भाई अब सलाखों के पीछे है. इसका पूरा परिवार बिखर गया है. ऐसे में एक सवाल सबके सामने है कि आखिर जांजगीर में कैद उस विक्षिप्त का क्या कसूर था, जिसने अपनी जिंदगी जंजीर में ही काट दी.

बलरामपुर: राजपुर इलाके के वार्ड क्रमांक 11 में एक विक्षिप्त को उसके ही छोटे भाई ने गला घोटकर मार डाला. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई रात भर लाश की रखवाली करता रहा. सुबह जब उसकी मां आई तो उसे बेटे की ख़बर मिली. बदहवास मां ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. अब आरोपी भाई पुलिस की हिरासत में है.

राजपुर में विक्षिप्त भाई को छोटे भाई ने मार डाला

दरअसल, मृतक का नाम राजेश कुमार है. लगभग 10 वर्ष से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. घरवालों ने राजेश की जिंदगी जंजीर में बांधी थी. पिछले 10 वर्षों से वह इसी तरह जंजीर ने बांधा हुआ था. 22 तारीख की रात को मृतक का भाई घर में टीवी देख रहा था. उसी दौरान राजेश बड़बड़ा रहा था. राजेश का बड़बड़ाना उसके छोटे भाई को रास नहीं आया. इसी गुस्सा से पहले उसकी बेदम पिटाई की. फिर रस्सी से गला घोट कर उसकी हत्या कर दिया.

Police arrested younger brother for murder deranged in balrampur
विक्षिप्त भाई को उतरा मौत के घाट

आरोपी ने मां को भी मारपीट कर भगा दिया था

इस दौरान मृतक की मां बीच-बचाव करने आई, तो आरोपी ने गुस्से से मार कर भगा दिया. बेटे के मार के डर से उसकी मां रात भर दूसरे के घर में जाकर थी. जब सुबह घर पहुंची तो उसका बेटा घर पर ही मरा पड़ा हुआ था. यह देखकर मां रोने लगी और तत्काल थाने में जाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस की टीम तत्काल पहुंची. वहां पर देखा कि मृतक जंजीर में बंधा हुआ पड़ा था. पुलिस ने तत्काल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इसेक बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Police arrested younger brother for murder deranged in balrampur
विक्षिप्त भाई को छोटे भाई ने गला घोटकर मार डाला

भाई की हत्या के आरोप में छोटा भाई पहुंचा जेल
भाई की हत्या के आरोप में दूसरा भाई अब सलाखों के पीछे है. इसका पूरा परिवार बिखर गया है. ऐसे में एक सवाल सबके सामने है कि आखिर जांजगीर में कैद उस विक्षिप्त का क्या कसूर था, जिसने अपनी जिंदगी जंजीर में ही काट दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.