बलरामपुर: राजपुर इलाके के वार्ड क्रमांक 11 में एक विक्षिप्त को उसके ही छोटे भाई ने गला घोटकर मार डाला. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई रात भर लाश की रखवाली करता रहा. सुबह जब उसकी मां आई तो उसे बेटे की ख़बर मिली. बदहवास मां ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. अब आरोपी भाई पुलिस की हिरासत में है.
दरअसल, मृतक का नाम राजेश कुमार है. लगभग 10 वर्ष से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. घरवालों ने राजेश की जिंदगी जंजीर में बांधी थी. पिछले 10 वर्षों से वह इसी तरह जंजीर ने बांधा हुआ था. 22 तारीख की रात को मृतक का भाई घर में टीवी देख रहा था. उसी दौरान राजेश बड़बड़ा रहा था. राजेश का बड़बड़ाना उसके छोटे भाई को रास नहीं आया. इसी गुस्सा से पहले उसकी बेदम पिटाई की. फिर रस्सी से गला घोट कर उसकी हत्या कर दिया.
![Police arrested younger brother for murder deranged in balrampur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-blr-02-brothermurder-pkg-cgc10126_24082020194728_2408f_1598278648_1041.jpg)
आरोपी ने मां को भी मारपीट कर भगा दिया था
इस दौरान मृतक की मां बीच-बचाव करने आई, तो आरोपी ने गुस्से से मार कर भगा दिया. बेटे के मार के डर से उसकी मां रात भर दूसरे के घर में जाकर थी. जब सुबह घर पहुंची तो उसका बेटा घर पर ही मरा पड़ा हुआ था. यह देखकर मां रोने लगी और तत्काल थाने में जाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस की टीम तत्काल पहुंची. वहां पर देखा कि मृतक जंजीर में बंधा हुआ पड़ा था. पुलिस ने तत्काल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इसेक बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
![Police arrested younger brother for murder deranged in balrampur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-blr-02-brothermurder-pkg-cgc10126_24082020194728_2408f_1598278648_131.jpg)
भाई की हत्या के आरोप में छोटा भाई पहुंचा जेल
भाई की हत्या के आरोप में दूसरा भाई अब सलाखों के पीछे है. इसका पूरा परिवार बिखर गया है. ऐसे में एक सवाल सबके सामने है कि आखिर जांजगीर में कैद उस विक्षिप्त का क्या कसूर था, जिसने अपनी जिंदगी जंजीर में ही काट दी.