बलरामपुर: देशभर में छठ महापर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इसकी काफी मान्यता भी हैं. बलरामपुर जिले में भी छठ महापर्व को लोग धूमधाम से मनाते हैं. बलरामपुर झारखंड से सटे होने से यहां पर लोगों में काफी विशेष आस्था है, लेकिन इस साल कोरोना महामारी के कारण प्रशासन ने पर्व को मनाने के लिए गाइडलाइन जारी कर दिया है. सभी लोगों से घरों में ही रहकर छठ पर्व को मनाने की अपील की है.
बलरामपुर SP ने सार्वजनिक किया अपना मोबाइल नंबर, जानिए वजह
इसी के तहत स्थानीय लोगों ने भाजपा मंडल के नेतृत्व में राजपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. साथ ही लोगों ने प्रशासन के जारी गाइडलाइंस में थोड़ी सी ढील बरतने की अपील की है. बीजेपी मंडल अध्यक्ष अनिल दुबे के नेतृत्व में लोग एसडीएम के पास पहुंचे. जहां उन्हें ज्ञापन सौंपा. लोगों ने एसडीएम से मांग की है कि नियमों का पालन करते हुए इस पर्व को घाट में जाकर मनाने की इजाजत दी जाए.
बलरामपुर: आतंक मचाने वाले भालू की मिली लाश, शव पर जख्म, जांच में जुटा वन विभाग
घरों में रहकर सूर्य को अर्घ देना संभव नहीं
अनिल दुबे ने कहा कि छठ महापर्व में सूर्य को अर्घ देने की बड़ी जरूरत होती है. घरों में रहकर सूर्य को अर्घ देना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि पुरोहित के द्वारा ही सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. जब लोग घरों में रहकर छठ पर्व करेंगे, तो एक साथ पुरोहित का सभी घरों में पहुंचना संभव नहीं है. इसलिए उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि वह सिर्फ व्रतियों को और उनके परिजनों को छठ घाट में जाने की इजाजत दें, जिससे त्योहार भी मना लें लोग और किसी को परेशानी भी ना हो.