ETV Bharat / state

बलरामपुर: बिन पानी सब सून, मई आते ही बूंद-बूंद पानी को मोहताज हो जाते हैं लोग

राजपुर के 15 वार्डों में 4 बड़े टैंकर तो 10 छोटे टैंकर उपलब्ध हैं जो पानी की सप्लाई में लगे रहते हैं. इतना ही नहीं परिषद क्षेत्र में 120 हेंडपंपों की भी खुदाई हुई है, लेकिन सरकारी हेंडपंपों में कहीं दबंगों का कब्जा है तो, कहीं हैंडपंप खराब हैं. इसका खामियाजा नगरवासियों को भुगतना पड़ रहा है.

author img

By

Published : May 13, 2019, 3:17 PM IST

Updated : May 13, 2019, 5:23 PM IST

बिन पानी सब सून

बलरामपुर: जिले में राजपुर के कई वार्डों में मई का महीने आते ही जल संकट गहरा गया है. वार्डों में कहीं नल सूख गए तो कई नल खराब हो गए हैं, तो वहीं कई साल पहले बन कर तैयार हो चुकी टंकियों में आज तक पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है. इससे इलाके के लोग पानी के एक-एक बूंद के लिए मोहताज हो रहे हैं.

बिन पानी सब सून

नलों में कहीं दबंगों का कब्जा तो कहीं खराब पड़े हैं नल
अधिकारियों की लापरवाही ने राजपुर निवासियों को पानी के लिए मोहताज बना दिया है. राजपुर के 15 वार्डों में 4 बड़े टैंकर, तो 10 छोटे टैंकर उपलब्ध हैं. जो पानी की सप्लाई में लगे रहते हैं. इतना ही नही परिषद क्षेत्र में 120 हेंडपंपों की भी खुदाई हुई है, लेकिन सरकारी हेंडपंपों में कहीं दबंगों का कब्जा है, तो कहीं हैंडपंप खराब हैं. इसका खामियाजा नगरवासियों को भुगतना पड़ रहा है.

सूखे पड़े हैं नल
फिल्टर वाटर का भी काम अधर में लटका है. इसके कारण राजपुर के रहवासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. वहीं विभाग की लापरवाही को परिषद के नेताओं ने कई बार कलेक्टर सहित वरिष्ठ अधिकारियों को बताया है, लेकिन विभाग के अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ.

बलरामपुर: जिले में राजपुर के कई वार्डों में मई का महीने आते ही जल संकट गहरा गया है. वार्डों में कहीं नल सूख गए तो कई नल खराब हो गए हैं, तो वहीं कई साल पहले बन कर तैयार हो चुकी टंकियों में आज तक पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है. इससे इलाके के लोग पानी के एक-एक बूंद के लिए मोहताज हो रहे हैं.

बिन पानी सब सून

नलों में कहीं दबंगों का कब्जा तो कहीं खराब पड़े हैं नल
अधिकारियों की लापरवाही ने राजपुर निवासियों को पानी के लिए मोहताज बना दिया है. राजपुर के 15 वार्डों में 4 बड़े टैंकर, तो 10 छोटे टैंकर उपलब्ध हैं. जो पानी की सप्लाई में लगे रहते हैं. इतना ही नही परिषद क्षेत्र में 120 हेंडपंपों की भी खुदाई हुई है, लेकिन सरकारी हेंडपंपों में कहीं दबंगों का कब्जा है, तो कहीं हैंडपंप खराब हैं. इसका खामियाजा नगरवासियों को भुगतना पड़ रहा है.

सूखे पड़े हैं नल
फिल्टर वाटर का भी काम अधर में लटका है. इसके कारण राजपुर के रहवासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. वहीं विभाग की लापरवाही को परिषद के नेताओं ने कई बार कलेक्टर सहित वरिष्ठ अधिकारियों को बताया है, लेकिन विभाग के अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ.

Intro:बलरामपुर: मई के इस महीने में राजपुर के कई वार्डो में जल संकट गहरा गया है।जहाँ कई नल सुख चुके है औऱ खराब हो चुके हैं तो वहीं कई साल पहले बन कर तैयार हो चुके टंकियों में आज तक पानी की सप्लाई नही हो पाई है। लोग पानी के लिए मोहताज हो रहे हैं।Body:बलरामपुर का राजपुर नगर पालिका परिसद इस चिलचिलाती धूप में पानी के लिए तरस रहा है। और ऐसा भी नहीं कि परिसद इसे पूरा नही कर सकता,,, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही ने राजपुर निवासियों को पानी के लिए मोहताज बना दिया है। सरकारी आंकड़े के हिसाब से राजपुर के इन 15 वार्डों के लिए 4 बड़े टैंकर सहित 10 छोटे टैंकर भी है जो पानी की सप्लाई में लगे रहते है,साथ ही परिसद क्षेत्र में 120 हेड पम्पों की भी खुदाई हुई है लेकिन इन सरकारी हेंडपम्पो में दबंगो ने अपना कब्जा जमा के रखा है वही कई हेण्डपम्प खराब हो चुके हैं।
बाइट1,,,, संजय,,,, स्थानीय वासी
इस परिसद में बस इतना ही नहीं कई साल पहले पी एच ई विभाग द्वारा टंकियों का निर्माण भी कराया गया है लेकिन 8 करोड़ की राशि से बन रहे टंकी सहित वाटर फिल्टर का काम अधर में लटका है,,,जिसके कारण राजपुर के रहवासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। विभाग की लापरवाही को परिसद के नेताओ ने कई बार कलेक्टर सहित वरिष्ठ अधिकारियों को बताया भी है लेकिन विभाग के अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है।

बाइट 2,,विजय सिंह,,अध्य्क्ष,, नगर पालिका परिषद राजपुरConclusion:
Last Updated : May 13, 2019, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.