बलरामपुर: जिले में राजपुर के कई वार्डों में मई का महीने आते ही जल संकट गहरा गया है. वार्डों में कहीं नल सूख गए तो कई नल खराब हो गए हैं, तो वहीं कई साल पहले बन कर तैयार हो चुकी टंकियों में आज तक पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है. इससे इलाके के लोग पानी के एक-एक बूंद के लिए मोहताज हो रहे हैं.
नलों में कहीं दबंगों का कब्जा तो कहीं खराब पड़े हैं नल
अधिकारियों की लापरवाही ने राजपुर निवासियों को पानी के लिए मोहताज बना दिया है. राजपुर के 15 वार्डों में 4 बड़े टैंकर, तो 10 छोटे टैंकर उपलब्ध हैं. जो पानी की सप्लाई में लगे रहते हैं. इतना ही नही परिषद क्षेत्र में 120 हेंडपंपों की भी खुदाई हुई है, लेकिन सरकारी हेंडपंपों में कहीं दबंगों का कब्जा है, तो कहीं हैंडपंप खराब हैं. इसका खामियाजा नगरवासियों को भुगतना पड़ रहा है.
सूखे पड़े हैं नल
फिल्टर वाटर का भी काम अधर में लटका है. इसके कारण राजपुर के रहवासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. वहीं विभाग की लापरवाही को परिषद के नेताओं ने कई बार कलेक्टर सहित वरिष्ठ अधिकारियों को बताया है, लेकिन विभाग के अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ.