बलरामपुर : बलरामपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान संपन्न कराया गया. अंचल के चुनचुना और पुदांग में मतदान केंद्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान किया. इस दौरान मतदाताओं के चेहरों पर सुकून था.मतदाताओं ने बिना किसी भय के लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया. बलरामपुर जिले में शाम 05 बजे तक 67.95 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
हेलीकॉप्टर से पहुंचता था मतदान दल : चुनचुना और पुदांग में पिछले चुनाव में हेलीकॉप्टर से मतदान दलों को भेजा गया था.उस समय इस क्षेत्र में ये क्षेत्र काफी नक्सल प्रभावित हुआ करता था.लेकिन अब मतदान दल को सड़क मार्ग से भेजा गया था. पुलिस प्रशासन के प्रयास से क्षेत्र में शांति स्थापित कर निर्वाचन के लिए समय अनुकूल बनाया गया. जहां युवाओं, पुरुष, महिलाओं और बुजुर्गों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
सामरी विधानसभा में आते हैं मतदान केंद्र : सामरी विधानसभा क्षेत्र के अति संवेदनशील क्षेत्र चुनचुना में 745 मतदाता और पुदांग में 587 मतदाता हैं. जिनके लिए प्राथमिक शाला चुनचुना और माध्यमिक शाला पुदांग को मतदान केन्द्र बनाया गया है. इस दौरान मतदाताओं ने अपने काम छोड़कर बढ़-चढ़कर मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा लिया.
पिछली बार की तुलना में ज्यादा मतदान : बलरामपुर जिले में शाम 05 बजे तक कुल 67.95 % मतदान हुआ है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र चुनचुना में 84.16 प्रतिशत तथा पुदांग में 71.04 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. पिछले विधानसभा चुनाव में चुनचुना में 67 प्रतिशत और पुदांग में 47 प्रतिशत मतदान हुआ था.यहां के मतदाताओं ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था के घेरे में स्वतंत्र रूप से अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के निर्माण में अपना योगदान दिया है.