बलरामपुर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम शुक्रवार को बलरामपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक पीसीसी चीफ मरकाम शाम को सड़क मार्ग से वे जशपुर से कुसमी राजपुर होते हुए बलरामपुर पहुंचेंगे. यहां प्रदेश अध्यक्ष राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार और समीक्षा करेंगे. इसके अलावा जिला मुख्यालय में कार्यालय भवन निर्माण की प्रगति और समीक्षा करेंगे.
कार्यकारिणी में होंगे 6 संयुक्त मंत्री, 9 सचिव
मोहम मरकाम सोशल मीडिया वारियर्स अभियान का प्रचार करेंगे. साथ ही जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की बैठक भी लेंगे. रामानुजगंज जिले की जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी का अनुमोदन कर घोषणा की गई है. कार्यकारिणी में 6 संयुक्त मंत्री, 9 सचिव और 31 स्थाई आमंत्रित सदस्य भी बनाए गए हैं. प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने घोषणा के अनुसार उपाध्यक्ष जिला कार्यकारिणी के पदेन सदस्य होंगे.
कोंडागांव: मोहन मरकाम ने ग्राम पंचायतों में पानी टैंकरों का किया वितरण
सूची में युवाओं और महिलाओं का रखा गया ध्यान
जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी में 45 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी सूची में युवाओं, महिलाओं और सभी वर्ग के लोगों का विशेष स्थान रखे जाने के लिए जिला प्रवक्ता सुनील सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कमिटी का आभार व्यक्त किया है.