बलरामपुर: एक ओर पूरा विश्व कोरोना वायरस जीतने के लिए जंग लड़ रहा है और इस जंग से जितने के लिए देश के पुलिस जवान, डॉक्टर की टीम, सफाईकर्मी अन्य कर्मचारी दिन-रात ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में उनका हौसला बढ़ाने के लिए और देश के लोग लगतार जागरूक कर रहे हैं.
इसी कड़ी में बच्चों को जागरूक करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इसी सबंध में ऑनलाइन वीडियो का कंपटीशन कराया है. इसमें ऑनलाइन कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसमें जिले के 19 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में लॉकडाउन में देश की स्थिति कोरोना महामारी से बचाव डॉक्टर पुलिस तथा सफाई कर्मचारियों के विषय दिए गए थे.
छोटे-छोटे बच्चों ने लिया हिस्सा
इस कविता पाठ में नर्सरी के बच्चों से लेकर कई कक्षाओं के छात्रों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. ABVP की ओर से आयोजित प्रतियोगिता निशुल्क थी. घर में बैठे प्रतिभा से परिपूर्ण विद्यार्थी को घर बैठे अपने कला सभी के समाने रखने का अवसर दिया गया. इस पर छात्रों ने हिस्सा लेकर अपने कला का प्रर्दशन किया और अपने कविता के साथ वीडियो बनाकर बच्चों ने भेजा. इसमें चार साल के बच्चे भी शामिल हुए और इनका उत्साह बहुत ही अच्छा था. सर्वश्रेष्ठ छात्रों को पुरूस्कार से सम्मानित किया गया.