बलरामपुर: राजपुर नगर पंचायत वार्ड नंबर 6 में शुक्रवार को सुबह मां बेटी ने मिलकर एक परिवार का घर उजाड़ दिया. घर को तोड़ने के बाद आरोपी मां बेटी ने घर के अंदर रखे सारे सामान को निकाल कर बाहर सड़क पर फेंक दिया.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची राजपुर पुलिस की टीम ने आरोपी मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध भी दर्ज कर उन्हें न्यायलय में पेश किया है. राजपुर थाना प्रभारी फरदीनंद कुजूर ने बताया कि अगर पुलिस की टीम समय पर नहीं पहुंचती तो आरोपी उस घर को आग लगाने की तैयारी में थे.
बलरामपुर: राजपुर एसडीएम को लोगों ने छठ महापर्व को लेकर सौंपा ज्ञापन, गाइडलाइन में ढील की अपील
सालों से रह रहे थे झोपड़ी में
दरअसल आरोपियों के घर के बगल में पीड़ित पति-पत्नी झोपड़ी बनाकर रहते थे. दोनों लोगों के कपड़े प्रेस कर जीवन यापन कर रहे थे. सालों से इनका विवाद चल रहा था और मामला एसडीएम कोर्ट में लंबित है. शुक्रवार सुबह आरोपी मां-बेटी ने विवाद करते हुए इनके साथ पहले मारपीट की, फिर गाली गलौच करते हुए इनके झोपड़ी नुमा घर को तोड़ दिया. साथ ही घर में रखे सामान को बाहर सड़क पर फेंक दिया. फिलहाल राजपुर पुलिस ने दोनों आरोपी मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दोनों को न्यायालय में भी पेश किया है.