बलरामपुर: जिले में बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे है. मामले में विधायक और छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने भी बयान देते हुए कहा कि जागरूकता की कमी के कारण महिला अपराधों में बढ़ोतरी हुई है.
'ज्यादातर युवा नशे की चपेट में'
चिंतामणि महाराज ने कहा कि जिले में युवाओं का एक वर्ग नशे की चपेट में है. इस वजह से अपराधों में काफी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि समाज को इस तरह के मामले में सोचने की जरूरत है और समाज के आगे आने के बाद ही ऐसे मामलों में कमी आएगी.
उन्होंने बताया कि जिले की युवा पीढ़ी ड्रग्स, चरस, गांजा और अफीम का सेवन कर रही है जिससे महिला अपराध बढ़ने लगे है. इसमें रोक नहीं लगी तो आने वाला समय और खराब हो सकता हैं. उन्होंने इसे रोकने के लिए सामाजिक जागरूक का होना बहुत जरूरी बताया और बुद्धिजीवी वर्ग को आगे आने की अपील कर रहे हैं.
पढ़ें: बलरामपुर जिले में 'आधी आबादी' को खतरा, 20 दिन में 9 किशोरियों के साथ दुष्कर्म
'आधी आबादी' के लिए सुरक्षित नहीं बलरामपुर
सरगुजा संभाग का बलरामपुर जिला आधी आबादी के लिए अब सुरक्षित नहीं रह गया है. यहां पिछले 20 दिनों में दुष्कर्म की 9 वारदातें हो चुकी हैं. वाड्रफनगर में 2, कुसमी में 1, राजपुर में 1, बसंतपुर में 1, बलरामपुर में 1, रघुनाथनगर में 2 नाबालिग किशोरियों के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद बोरियो थानाक्षेत्र में भी अब नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना घटी है.