ETV Bharat / state

बलरामपुर दौरे पर प्रभारी मंत्री शिव डहरिया, सीएम बघेल के बलरामपुर दौरे की तैयारियों का लिया जायजा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विधानसभावार दौरा बलरामपुर से शुरू (Assembly wise visit of CM Bhupesh Baghel in Balrampur) होगा. बलरामपुर में सीएम बघेल के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने प्रभारी मंत्री शिव डहरिया पहुंचे.

Minister in charge shiv dahariya
प्रभारी मंत्री शिव डहरिया
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 4:59 PM IST

बलरामपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों को लेकर हर विधानसभा का दौरा करेंगे. बलरामपुर में सीएम भूपेश बघेल के विधानसभावार दौरा से पहले वहां की तैयारियों का जायजा लेने प्रभारी मंत्री शिव डहरिया पहुंचे और तैयारियों का जायजा (Assembly wise visit of CM Bhupesh Baghel in Balrampur) लिया. दरअसल, सीएम बघेल का प्रदेश दौरा अगले माह 4 मई से बलरामपुर जिले से ही शुरू होने वाला है.

बलरामपुर दौरे पर प्रभारी मंत्री शिव डहरिया

डहरिया ने किया निरीक्षण: मंत्री डहरिया ने बलरामपुर में जगह-जगह पहुंचकर अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही धनवंतरी मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट के निरीक्षण के दौरान मंत्री डहरिया ने अपना ब्लड प्रेशर जांच कराया. "मोर जमीन मोर मकान'' योजना अंतर्गत बन रहे आवास का निरीक्षण कर हितग्राहियों से चर्चा की.

यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने की राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक: बलरामपुर के प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. गुणवत्तापूर्ण और तय समय सीमा में सभी काम को पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में क्षेत्रीय विधायक बृहस्पति सिंह और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

सीएम बघेल विधानसभा के तीन गांवों में करेंगे दौरा: विधानसभा क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री दौरा कर क्षेत्र में उपलब्ध नागरिक सुविधाओं, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे. वे ग्रामीणों, प्रमुख व्यक्तियों और जनप्रतिनिधियों से भेंट और चर्चा कर उनसे फीडबैक और सुझाव लेंगे.

बलरामपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों को लेकर हर विधानसभा का दौरा करेंगे. बलरामपुर में सीएम भूपेश बघेल के विधानसभावार दौरा से पहले वहां की तैयारियों का जायजा लेने प्रभारी मंत्री शिव डहरिया पहुंचे और तैयारियों का जायजा (Assembly wise visit of CM Bhupesh Baghel in Balrampur) लिया. दरअसल, सीएम बघेल का प्रदेश दौरा अगले माह 4 मई से बलरामपुर जिले से ही शुरू होने वाला है.

बलरामपुर दौरे पर प्रभारी मंत्री शिव डहरिया

डहरिया ने किया निरीक्षण: मंत्री डहरिया ने बलरामपुर में जगह-जगह पहुंचकर अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही धनवंतरी मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट के निरीक्षण के दौरान मंत्री डहरिया ने अपना ब्लड प्रेशर जांच कराया. "मोर जमीन मोर मकान'' योजना अंतर्गत बन रहे आवास का निरीक्षण कर हितग्राहियों से चर्चा की.

यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने की राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक: बलरामपुर के प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. गुणवत्तापूर्ण और तय समय सीमा में सभी काम को पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में क्षेत्रीय विधायक बृहस्पति सिंह और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

सीएम बघेल विधानसभा के तीन गांवों में करेंगे दौरा: विधानसभा क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री दौरा कर क्षेत्र में उपलब्ध नागरिक सुविधाओं, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे. वे ग्रामीणों, प्रमुख व्यक्तियों और जनप्रतिनिधियों से भेंट और चर्चा कर उनसे फीडबैक और सुझाव लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.