बलरामपुर: जिले के राजपुर में वनकर्मियों व अग्नि प्रहरियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज शामिल हुए. बैठक में वनकर्मियों व अग्नि प्रहरियों को वनों को बचाने के बारे में जरूरी जानकारी दी गई.
कार्यक्रम में संसदीय सचिव ने कहा कि अग्नि प्रहरी से लेकर वनकर्मियों व हम सभी को मिलकर जंगलों को बचाने की दिशा में हमेशा कोशिश करना चाहिए. वन बिना हम सबका जीवन अधूरा है. कुछ लोग वन अधिकार पत्र की उम्मीद में वृक्ष कटाई कर वन भूमि को कब्जा करने की कोशिश करने में लगे हैं. जिन्हें हम सबको मिलकर रोकना है. कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव ने वन कर्मियों से बात की. इसके साथ ही काम के दौरान आने वाले व्यवहारिक समस्यों के सम्बन्ध में भी चर्चा की.
संसदीय सचिव ने मानदेय बढ़ाने की दिया आश्वासन
इस दौरान अग्नि प्रहरियों ने बताया कि समय पर मानदेय न मिलने से जीवन यापन में कई व्यवहारिक समस्या आ रही है. उन्होंने संसदीय सचिव को बताया कि उन्हें बहुत ही कम मानदेय मिलता है. संसदीय सचिव ने उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर मानदेय की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया. चिंतामणि महाराज ने कहा कि वन समितियों और अग्नि प्रहरियों को मिलने वाला मानदेय 4 हजार से बढ़ाकर 5 हजार किया जाएगा.
कोरिया के जंगलों में तेजी से बढ़ रही है आग
कार्यक्रम के दौरान SDM राजपुर बालेश्वर राम, एल्डरमैन राजीव गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, नीलेश जायसवाल, राजा मिश्रा, राहुल गुप्ता, विश्वास गुप्ता, SDO विजय भूषण केरकेटा, राजपुर रेंजर अजय तिवारी, शंकरगढ़ प्रभारी रेंजर अखिलेश जायसवाल, हरीतिमा प्रभारी सुशील ठाकुर, डिप्टी रेंजर राजपुर आरपी राही, साधु शरण दुबे, राय बहादुर, रामानंद यादव सहित राजपुर शंकरगढ कुसमी के वनकर्मी उपस्थित रहे.