ETV Bharat / state

Male Skeleton Found on Tree : पेड़ पर लटका मिला नर कंकाल, कपड़े और चप्पल से हुई पहचान - big news of chhattisgarh

Male Skeleton Found on Tree: बलरामपुर जिले में पेड़ पर एक नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. जांच की तो पता चला कि नरकंकार गांव के एक युवक का है. जो चार महीने पहले घर से नौकरी के लिए निकला था.

Male skeleton found on tree in Balrampur
बलरामपुर में नरकंकाल मिला
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 11:29 AM IST

बलरामपुर: अपने घर से रोजगार की तलाश में 4 महीने पहले निकले युवक का नर कंकाल पेड़ पर लटका मिलने (male skeleton found on tree in balrampur ) से हड़कंप मच गया. कंकाल के कपड़े और चप्पल को देखकर गांव के रहने वाले बिरेश कुमार पैकरा के रूप में पहचान हुई.

Male Skeleton Found on Tree
बलरामपुर में नरकंकाल मिला

कंकाल के कपड़े और चप्पल से हुई पहचान

गांव के ही रहने वाले केश्वर पैकरा ने थाना में सूचना दिया कि गांव के कुछ लोग छिन्दपाठ जंगल में कटहल तोड़ने गये थे. तब उन्होंने वहां एक पेड़ पर एक नर कंकाल को लटका हुआ देखा. जिसके बाद इसकी सूचना गांव के कोटवार वर्मा कुमार को दिया. जब गांव वालों ने जंगल पहाड़ी में जाकर देखा तो नर कंकाल के पहने कपड़े और चप्पल को देखकर गांव के बिरेश कुमार पैकरा के रूप में उसकी पहचान की गई.

Bear Attack in Balrampur: लकड़ी लेने जंगल गई महिला पर भालू ने किया हमला

बारीकी से मामले की जांच में जुटी पुलिस

सूचना पाते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल SDOP कुसमी रितेश चौधरी और थाना प्रभारी कुसमी प्रकाश राठौर को लेकर मौके पर पहुंचे. नर कंकाल (Male Skeleton) का बारिकी से जांच किए. SDOP ने बीएमओ को पोस्टमॉर्टम करने के लिए कहा.

अचंभित हैं परिजन, नहीं थम रहे आंसू

मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक करीब चार महीने पहले झारखंड कमाने खाने काम करने जा रहा हूं, कहकर निकला था. मृतक की लाश देखकर परिवार वाले अचंभित है. उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे. पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच किया जा रहा है. मृतक बिरेश पैकरा के मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

बलरामपुर: अपने घर से रोजगार की तलाश में 4 महीने पहले निकले युवक का नर कंकाल पेड़ पर लटका मिलने (male skeleton found on tree in balrampur ) से हड़कंप मच गया. कंकाल के कपड़े और चप्पल को देखकर गांव के रहने वाले बिरेश कुमार पैकरा के रूप में पहचान हुई.

Male Skeleton Found on Tree
बलरामपुर में नरकंकाल मिला

कंकाल के कपड़े और चप्पल से हुई पहचान

गांव के ही रहने वाले केश्वर पैकरा ने थाना में सूचना दिया कि गांव के कुछ लोग छिन्दपाठ जंगल में कटहल तोड़ने गये थे. तब उन्होंने वहां एक पेड़ पर एक नर कंकाल को लटका हुआ देखा. जिसके बाद इसकी सूचना गांव के कोटवार वर्मा कुमार को दिया. जब गांव वालों ने जंगल पहाड़ी में जाकर देखा तो नर कंकाल के पहने कपड़े और चप्पल को देखकर गांव के बिरेश कुमार पैकरा के रूप में उसकी पहचान की गई.

Bear Attack in Balrampur: लकड़ी लेने जंगल गई महिला पर भालू ने किया हमला

बारीकी से मामले की जांच में जुटी पुलिस

सूचना पाते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल SDOP कुसमी रितेश चौधरी और थाना प्रभारी कुसमी प्रकाश राठौर को लेकर मौके पर पहुंचे. नर कंकाल (Male Skeleton) का बारिकी से जांच किए. SDOP ने बीएमओ को पोस्टमॉर्टम करने के लिए कहा.

अचंभित हैं परिजन, नहीं थम रहे आंसू

मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक करीब चार महीने पहले झारखंड कमाने खाने काम करने जा रहा हूं, कहकर निकला था. मृतक की लाश देखकर परिवार वाले अचंभित है. उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे. पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच किया जा रहा है. मृतक बिरेश पैकरा के मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.