बलरामपुरः राजपुर में मोबाइल खरीदने के नाम पर दुकान से मोबाइल चोरी का मामला सामने आया है.जहां दुकान में एक शख्स मोबाइल खरीदने पहुंचा था.दुकानदार ने मोबाइल युवक के हाथ में देखने के लिए दिया.उतने में मौके का फायदा उठाकर युवक मोबाइल लेकर फरार हो गया.
पूरा मामला बलरामपुर के राजपुर का है.जहां एक मोबाइल की दुकान से व्यापारी की आंखों के सामने ही युवक मोबाइल लेकर फरार हो गया.चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.जिसके आधार पर व्यापारी ने इसकी शिकायत पुलिस में की है.
ईनाम की घोषणा
युवक का पता बताने पर 5 हजार के ईनाम (5 thousand reward) की घोषणा की गई है.जानकारी के अनुसार नगर के ग्रामीण बैंक के बगल में मां लक्ष्मी मोबाइल के नाम से दुकान संचालित है. बीती रात लगभग 8 बजे एक युवक दुकान में मोबाइल खरीदने के लिए आया हुआ था.दुकानदार ने युवक को मोबाइल निकाल कर दिखाना शुरू किया.इसी बीच दुकानदार का फोन बज गया,और वह मोबाइल फोन पर बात करने में व्यस्त हो गया.
कार की टेस्ट ड्राइव के बहाने कार लेकर फरार हुआ शातिर चोर
मौके का फायदा उठाकर भागा युवक
युवक मौका पाकर दुकान से मोबाइल लेकर फरार हो गया.युवक को भागता देख दुकानदार उसके पीछे भागा लेकिन वह भागने में सफल रहा.इधर पूरी घटना मोबाइल दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.जिसके बाद व्यवसाई ने घटना की शिकायत पुलिस से की और वीडियो को वायरल कर दिया है.वायरल वीडियो के आधार पर युवक की पहचान पतरापारा निवासी के रूप में की गई है.घटना के बाद पुलिस भी संदेही युवक के घर गई थी.लेकिन फिलहाल युवक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है.