बलरामपुर: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले दोनों ही प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने अपने चुनावी प्रचार की रफ्तार तेज कर दी है. इसे लेकर कांग्रेस के सरगुजा लोकसभा सीट के प्रत्याशी खेल साय सिंह रामानुजगंज पहुंचे और अपने कार्यकर्ताओं से मिले.
रामानुजगंज पहुंचे खेलसाय सिंह
पहले चरण के मतदान के बाद अब दूसरे चरण का मतदान होना है. जिसकी तारीख करीब आ चुकी है. दोनों ही दल के नेता अब तेजी से चुनाव प्रचार में लग चुके हैं और हर संभव जगह पहुंचने की कोशिश में हैं. इसी क्रम में सरगुजा लोकसभा सीट के प्रत्याशी खेलसाय सिंह अपने कार्यकर्ताओं से मिलने रामानुजगंज पहुंचे.
चौकीदार की जरूरत देश को नहीं-खेलसाय सिंह
पत्रकारों से बातचीत के दौरान सिंह ने कहा कि बरवाडीह रेल मार्ग को चालू करने के लिए लगातार प्रयास किया जाता रहा है. उन्होंने कहा कि देश का विकास अच्छी सड़कों के निर्माण, बिजली और पानी की उपलब्ध्ता से होता है. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि चौकीदार की जरूरत देश को नहीं है.