ETV Bharat / state

बलरामपुर में टमाटर के भाव में उछाल, रामानुजगंज में 50 रुपये किलो बिक रहा टमाटर - विजय गिरी सब्जी दुकानदार

Balrampur News: छत्तीसगढ़ में टमाटर के भाव फिर आसमान छू रहे हैं. जिले में टमाटर के दाम बढ़ने से किचेन का बजट फिर से गड़बड़ाने लगा है. भाव बढ़ने से दुकानदार खुश हैं तो ग्राहक मायूस हैं.

increase in tomato prices in balrampur
बलरामपुर में टमाटर के भाव में उछाल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 21, 2023, 6:33 PM IST

Updated : Nov 22, 2023, 6:38 AM IST

बलरामपुर में टमाटर के भाव में उछाल

बलरामपुर: जिले में टमाटर की कीमत फिर से बढ़ने लगी है. सब्जी मंडी में टमाटर के भाव 40 रुपये से 50 रुपये तक पहुंच गए हैं. दाम बढ़ने से लोगों के किचेन का बजट बिगड़ने लगा है. बताया जा रहा है कि, बारिश की वजह से टमाटर के उत्पादन में कमी आयी है.

बारिश ने बिगाड़ा बजट: अक्टूबर महीने में जो बारिश हुई. उसी की वजह से टमाटर के भाव बढ़ गए हैं. बारिश की वजह से टमाटर के पौधों को जबरदस्त नुकसान हुआ. पानी ने टमाटर के पौधों को बर्बाद कर दिया. पौधों के खराब होने से टमाटर के उत्पादन पर असर पड़ा. नतीजा ये हुआ कि, टमाटर की कीमत में उछाल आ गई. रामानुजगंज में सब्जी बाजार है. वहां पर टमाटर 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा है.

पहले 5 रुपये किलो बिकता था: रामानुजगंज सब्जी मंडी में हाल के दिनों तक टमाटर पांच रुपये किलो बिकता था. हालात ये हो गए थे कि, किसानों को टमाटर की खेती में घाटा हो रहा था. लागत मूल्य निकलना भी संभव नहीं था. नाराज किसान लागत मूल्य नहीं निकल पाने से नाराज थे. टमाटर को सड़कों पर फेंक रहे थे. लेकिन बारिश होने के बाद से टमाटर के भाव एकाएक बढ़ गए.

200 रुपये तक बिक चुका है टमाटर: जुलाई में भी टमाटर के भाव में इजाफा हुआ था. 150 रुपये से 200 रुपये किलो तक टमाटर बिका था. मौसम की मार के चलते टमाटर के दाम बढ़ जाते हैं. कीमत में उछाल आने से लोगों को काफी परेशानी होती है. लोग सब्जी मंडी से बिना टमाटर लिये ही चले जाते हैं. टमाटर खरीदना उनके लिए बड़ा ही मुश्किल होता है.

"अक्टूबर की शुरुआत में बारिश हुई. उससे टमाटर के पौधों को नुकसान हुआ. मार्केट में रेट बढ़ गया. टमाटर 40 से 50 रुपए किलो बिक रहा है. उत्पादन में कमी होने के कारण टमाटर के दाम बढ़ गए हैं". मुस्तफा अंसारी, किसान

आयात करना पड़ रहा है टमाटर: बारिश की वजह से पौधे मर चुके हैं. इसका सीधा असर टमाटर के उत्पादन पर पड़ा है. रामानुजगंज में टमाटर बाहर से मंगाना पड़ रहा है. बाहर से मंगाने की वजह से कीमत और बढ़ जाती है. यहां के किसान बताते हैं कि,

"बारिश के कारण टमाटर के पौधों को नुकसान हुआ. रेट बढ़ गए. अक्टूबर में 5 से10 रुपये किलो टमाटर बिक रहा था. फिलहाल टमाटर का रेट 40 से 50 रुपए किलो हो गया है". विजय गिरी, सब्जी दुकानदार

अंबिकापुर के दो दोस्तों की सक्सेस स्टोरी, डेवलप किया फूड चौपाटी का बिजनेस फंडा, कर रहे बंपर कमाई
चुनाव के बाद डेली रूटीन में लौटे नेताजी, खेती बाड़ी और दूसरे काम में दिखा रहे दम
छत्तीसगढ़ के 6000 से ज्यादा कारोबारियों को सेंट्रल जीएसटी का नोटिस

बलरामपुर जिले में टमाटर की खेती खूब होती है. ज्यादातर किसान टमाटर की खेती करते हैं. बारिश की वजह से फसल को नुकसान हुआ. नतीजा ये है कि, गरीब परिवारों की पहुंच से फिलहाल टमाटर बाहर हो गया है.

बलरामपुर में टमाटर के भाव में उछाल

बलरामपुर: जिले में टमाटर की कीमत फिर से बढ़ने लगी है. सब्जी मंडी में टमाटर के भाव 40 रुपये से 50 रुपये तक पहुंच गए हैं. दाम बढ़ने से लोगों के किचेन का बजट बिगड़ने लगा है. बताया जा रहा है कि, बारिश की वजह से टमाटर के उत्पादन में कमी आयी है.

बारिश ने बिगाड़ा बजट: अक्टूबर महीने में जो बारिश हुई. उसी की वजह से टमाटर के भाव बढ़ गए हैं. बारिश की वजह से टमाटर के पौधों को जबरदस्त नुकसान हुआ. पानी ने टमाटर के पौधों को बर्बाद कर दिया. पौधों के खराब होने से टमाटर के उत्पादन पर असर पड़ा. नतीजा ये हुआ कि, टमाटर की कीमत में उछाल आ गई. रामानुजगंज में सब्जी बाजार है. वहां पर टमाटर 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा है.

पहले 5 रुपये किलो बिकता था: रामानुजगंज सब्जी मंडी में हाल के दिनों तक टमाटर पांच रुपये किलो बिकता था. हालात ये हो गए थे कि, किसानों को टमाटर की खेती में घाटा हो रहा था. लागत मूल्य निकलना भी संभव नहीं था. नाराज किसान लागत मूल्य नहीं निकल पाने से नाराज थे. टमाटर को सड़कों पर फेंक रहे थे. लेकिन बारिश होने के बाद से टमाटर के भाव एकाएक बढ़ गए.

200 रुपये तक बिक चुका है टमाटर: जुलाई में भी टमाटर के भाव में इजाफा हुआ था. 150 रुपये से 200 रुपये किलो तक टमाटर बिका था. मौसम की मार के चलते टमाटर के दाम बढ़ जाते हैं. कीमत में उछाल आने से लोगों को काफी परेशानी होती है. लोग सब्जी मंडी से बिना टमाटर लिये ही चले जाते हैं. टमाटर खरीदना उनके लिए बड़ा ही मुश्किल होता है.

"अक्टूबर की शुरुआत में बारिश हुई. उससे टमाटर के पौधों को नुकसान हुआ. मार्केट में रेट बढ़ गया. टमाटर 40 से 50 रुपए किलो बिक रहा है. उत्पादन में कमी होने के कारण टमाटर के दाम बढ़ गए हैं". मुस्तफा अंसारी, किसान

आयात करना पड़ रहा है टमाटर: बारिश की वजह से पौधे मर चुके हैं. इसका सीधा असर टमाटर के उत्पादन पर पड़ा है. रामानुजगंज में टमाटर बाहर से मंगाना पड़ रहा है. बाहर से मंगाने की वजह से कीमत और बढ़ जाती है. यहां के किसान बताते हैं कि,

"बारिश के कारण टमाटर के पौधों को नुकसान हुआ. रेट बढ़ गए. अक्टूबर में 5 से10 रुपये किलो टमाटर बिक रहा था. फिलहाल टमाटर का रेट 40 से 50 रुपए किलो हो गया है". विजय गिरी, सब्जी दुकानदार

अंबिकापुर के दो दोस्तों की सक्सेस स्टोरी, डेवलप किया फूड चौपाटी का बिजनेस फंडा, कर रहे बंपर कमाई
चुनाव के बाद डेली रूटीन में लौटे नेताजी, खेती बाड़ी और दूसरे काम में दिखा रहे दम
छत्तीसगढ़ के 6000 से ज्यादा कारोबारियों को सेंट्रल जीएसटी का नोटिस

बलरामपुर जिले में टमाटर की खेती खूब होती है. ज्यादातर किसान टमाटर की खेती करते हैं. बारिश की वजह से फसल को नुकसान हुआ. नतीजा ये है कि, गरीब परिवारों की पहुंच से फिलहाल टमाटर बाहर हो गया है.

Last Updated : Nov 22, 2023, 6:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.