बलरामपुर: जिले में हाथियों के आतंक के बाद अब बंदरों का झुंड भी दाना-पानी की तलाश में राजपुर क्षेत्र आ पहुंचा है. चांची और मंद्रीडंड के इलाकों में पिछले कई दिनों से दो दर्जन से भी ज्यादा बंदरों ने अपना डेरा जमाया हुआ है. लोगों का कहना है कि NH-343 के किनारे बंदरों का झुंड भरा हुआ रहता है.
![herd of monkeys](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-blr-01-monkeyforest-av-cgc10126_25082020010506_2508f_1598297706_917.jpg)
मादा बंदर छोटे-छोटे बच्चों के साथ गांव की ओर बढ़ रही हैं और दिनभर भोजन की तलाश में इधर-उधर भटकती रहती हैं. अच्छी बात यह है कि बंदरों ने अब तक इंसानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है और खाना मिलने के बाद ये जंगल की ओर चले जाते हैं. जंगल में जानवरों के लिए खाने के लिए पर्याप्त भोजन नहीं बचा है, यही वजह है कि जंगली जानवर शहरी और ग्रामीण अंचलों का रुख करने लगे हैं.
![herd of monkeys](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-blr-01-monkeyforest-av-cgc10126_25082020010506_2508f_1598297706_643.jpg)
पढ़ें- पखांजूर में किसानों ने पान की खेती कर की बंपर कमाई, कोरोना संकट में भी मालामाल
बता दें कि प्रदेश में हाथियों का भी झुंड भी शहरों और ग्रामीण अंचलों की ओर रुख कर रहा है. अब तक कई हाथियों की मौत हो चुकी है, तो हाथियों ने कई लोगों की जान भी ले ली है. राज्य में लगातार हाथियों का आतंक जारी है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. हाथियों ने किसानों की कई एकड़ फसलों को बर्बाद भी कर डाला है. वन विभाग भी अलर्ट है और हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है.