बलरामपुर: बेमौसम बारिश और ओले के कारण किसान को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को बिजली की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. लगातार बारिश के कारण शिवरात्रि का त्योहार भी फीका पड़ता नजर आ रहा है.
दरअसल, शिवरात्रि के ठीक 1 दिन बाद से जगह-जगह हो रही बारिश के कारण लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है. छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भारी बारिश और ओले के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. किसान से लेकर शहरवासियों तक को बारिश की मार झेलनी पड़ रही है.