ETV Bharat / state

बलरामपुर: स्वास्थ्य संयोजक की टीम ने सीएम बघेल को लिखा पत्र, वेतन विसंगति दूर करने की मांग - सीएम बघेल को लिखा पत्र

बलरामपुर में स्वास्थ्य संयोंजक की टीम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही वेतन विसंगति को दूर करने के लिए सीएम बघेल से अपील की है.

health-coordinators-team-demands-raise-of-salary-from-cm-bhupesh-baghel-in-balrampur
स्वास्थ्य संयोजक की टीम ने की वेतन विसंगति दूर करने की मांग
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 3:22 AM IST

Updated : Aug 18, 2020, 6:34 AM IST

बलरामपुर: राजपुर में सोमवार को स्वास्थ्य संयोंजक की टीम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. स्वास्थ्य संयोजक की टीम ने अपनी वेतन विसंगति को दूर करने के लिए सीएम को पत्र लिखा. साथ ही अपनी समस्याओं से अवगत कराया है. साथ ही महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भी सरकार से सहानुभूतिपूर्वक इसमें विचार करने की मांग की है.

स्वास्थ्य संयोजक की टीम ने सीएम बघेल को लिखा पत्र

दरअसल, कोविड-19 महामारी के बीच कोरोना वॉरियर्स के रूप में स्वास्थ्य संयोजक काम कर रहे हैं, जिनको काम करते समय कोरोना वायरस से हर वक्त खतरा रहता है. बावजूद इसके हर किसी को स्वास्थ्य मुहैया कराने में जुटे हैं. ऐसे में जिले में कार्यरत सभी स्वास्थ्य संयोजक ने सीएम भूपेश बघेल से वेतन विसंगति दूर करने की अपील की है.

प्रदेश में पीपीई किट की कमी, अब तक नहीं मिले तीन हजार किट: टीएस सिंहदेव

छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किया था वादा

उन्होंने कहा कि सरकार की समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं को वो हर हाल में गांव के हर एक आदमी तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं, लेकिन इतने कम पैसे में काम करने से उनके सामने परिवार पालने की चुनौती खडी हो गई है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने घोषणा पत्र में भी कहा था कि सरकार बनते ही वो वेतन विसंगति को दूर करेंगे.

टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर से की फोन पर चर्चा, डाक सेवा मुहैया कराने की मांग

महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार से की अपील

वहीं महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कहा कि कोविड-19 के समय में भी वो अपनी ड्यूटी पूरी इमानदारी के साथ निभा रही हैं. अपने परिवार से दूर रहकर जनता की सेवा कर रही हैं. उन्होंने सरकार से सहानुभूतिपूर्वक इसमें विचार करने की मांग की है.

बलरामपुर: राजपुर में सोमवार को स्वास्थ्य संयोंजक की टीम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. स्वास्थ्य संयोजक की टीम ने अपनी वेतन विसंगति को दूर करने के लिए सीएम को पत्र लिखा. साथ ही अपनी समस्याओं से अवगत कराया है. साथ ही महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भी सरकार से सहानुभूतिपूर्वक इसमें विचार करने की मांग की है.

स्वास्थ्य संयोजक की टीम ने सीएम बघेल को लिखा पत्र

दरअसल, कोविड-19 महामारी के बीच कोरोना वॉरियर्स के रूप में स्वास्थ्य संयोजक काम कर रहे हैं, जिनको काम करते समय कोरोना वायरस से हर वक्त खतरा रहता है. बावजूद इसके हर किसी को स्वास्थ्य मुहैया कराने में जुटे हैं. ऐसे में जिले में कार्यरत सभी स्वास्थ्य संयोजक ने सीएम भूपेश बघेल से वेतन विसंगति दूर करने की अपील की है.

प्रदेश में पीपीई किट की कमी, अब तक नहीं मिले तीन हजार किट: टीएस सिंहदेव

छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किया था वादा

उन्होंने कहा कि सरकार की समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं को वो हर हाल में गांव के हर एक आदमी तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं, लेकिन इतने कम पैसे में काम करने से उनके सामने परिवार पालने की चुनौती खडी हो गई है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने घोषणा पत्र में भी कहा था कि सरकार बनते ही वो वेतन विसंगति को दूर करेंगे.

टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर से की फोन पर चर्चा, डाक सेवा मुहैया कराने की मांग

महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार से की अपील

वहीं महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कहा कि कोविड-19 के समय में भी वो अपनी ड्यूटी पूरी इमानदारी के साथ निभा रही हैं. अपने परिवार से दूर रहकर जनता की सेवा कर रही हैं. उन्होंने सरकार से सहानुभूतिपूर्वक इसमें विचार करने की मांग की है.

Last Updated : Aug 18, 2020, 6:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.