बलरामपुर: रामानुजगंज में कन्हर नदी के तट पर मां महामाया मंदिर और पहाड़ी पर विराजमान मां दुर्गा का मंदिर है new year 2023 celebration in balrampur. यहां नए साल के पहले दिन भक्तों का तांता लगा रहा. भगवान के दर्शन कर लोगों ने नए साल 2023 के पहले दिन की शुरुआत की. क्या आम और क्या खास. साल के पहले दिन सब लोग भक्त माता के दर्शन कर माता के दरबार में अर्जी लगाने पहुंचे और क्षेत्र के खुशहाली की कामना की balrampur latest news.
![मंदिर में लोगों ने किए दर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/newyear2023celebrationinramanujganj_01012023190636_0101f_1672580196_937.png)
![नए साल में पिकनिक मनाते लोग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/newyear2023celebrationinramanujganj_01012023190636_0101f_1672580196_741.png)
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बड़ी नक्सली साजिश का खुलासा
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की रही तैनात: बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर आज साल के पहले दिन जिले के सभी प्रमुख पिकनिक स्पॉट पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए.
![सुरक्षा के इंतजाम में लगे पुलिसकर्मी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/newyear2023celebrationinramanujganj_01012023190636_0101f_1672580196_381.png)
बलरामपुर में नए साल 2023 के पहले दिन लोग काफी उत्साहित दिखे. पिकनिक स्पॉट या फिर टूरिस्ट स्पॉट पर लोग घूमते नजर आए. बलरामपुर रामानुजगंज प्राकृतिक रूप से काफी समृद्ध है यहां के ऊंचे ऊंचे पहाड़ धाराप्रवाह बह रही नदियां झरने साथ ही अनेकों प्राकृतिक पर्यटन स्थल प्रकृति की गोद में है.जो पर्यटकों का मन मोह लेती है. ऐसे में हर कोई बलरामपुर आना चाहता है.