बलरामपुर: वन विभाग कार्यालय के सामने वनपाल अनिल टोप्पो परिवार सहित अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठा है. वनपाल ने वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाया है. वनपाल ने कहा कि उन्हें प्रताड़ित करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.
कांकेर: वन विभाग के रेंजर पर निलंबित महिला वनपाल से छेड़छाड़ का आरोप
वनपाल ने कहा कि फॉरेस्ट डिपॉर्टमेंट के आला अधिकारी और कर्मचारी इसके पहले भी मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर करोड़ों के कार्यों को करा चुके हैं. राशि आहरण और मामले को दबाने के लिए मेरी 1 साल में 8 बार ट्रांसफर कर चुके हैं, जिससे मैं बहुत ही प्रताड़ित हो चुका हूं. कोरोना काल में दो बार कोरोना पीड़ित होने पर भी तनख्वाह आज तक नहीं भुगतान हो पाया है.
जशपुर : अवैध कटाई रोकने गए फॉरेस्ट कर्मी पर ग्रामीण ने किया जानलेवा हमला
तनख्वाह नहीं मिलने के कारण वनपाल परेशान
अनिल टोप्पो ने कहा कि तनख्वाह के लिए डीएफओ कार्यालय का चक्कर लगा काटकर थक चुका हूं. मेरे परिवार का भरण पोषण तनख्वाह नहीं मिलने के कारण नहीं हो पा रहा है. मेरी स्थिति बहुत ही दयनीय है, जिससे वह थककर डीएफओ कार्यालय के सामने सहपरिवार अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल बैठा है.
कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठा परिवार
वनपाल ने कहा कि अगर समय रहते मेरी मांगों और मेरी बातों को नहीं सुना गया, तो कार्यालय के सामने ही भूख हड़ताल पर बैठा रहूंगा. मेरी मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन के लिए बाध्य हो जाऊंगा. इस संबंध में वन मंडलाधिकारी बलरामपुर ने बताया कि दो एसडीओ एवं एक रेंजर की टीम गठित कर दी गई है, जितने भी आरोप हैं उन सब पर जांच होगी.