बलरामपुर: जिले के रामानुजगंज वन विभाग ने साल की इमारती लकड़ियां जब्त की हैं. तस्कर मानिकपुर के जंगल से साल की इमारती लकड़ियों को काटकर तस्करी की फिराक में थे. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देर रात 3:30 बजे वन विभाग की टीम ने चाकी-चुमरा के बीच घेराबंदी कर तस्करों को रोक लिया. इस बीच वाहन एवं लकड़ी छोड़कर तस्कर फरार हो गये.
यह भी पढ़ेंः बलरामपुर में लकड़ी तस्कर सक्रियः लावारिश मिली साल की इमारती लकड़ी
बलरामपुर में लकड़ी तस्कर सक्रिय
बलरामपुर में लकड़ी तस्कर सक्रिय हैं. 9 जनवरी को तस्कर विजयनगर गांव के जंगल से इमारती लकड़ियों को काटकर ट्रक में लोड कर झारखंड ले जा रहे थे, तभी ग्रामीणों को सूचना मिल गई. इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे. ग्रामीणों को देखकर तस्कर लकड़ियों और वाहन को छोड़कर फरार हो गए. बीते 20 जनवरी को चुमरा नदी के किनारे 40-45 की संख्या में साल की इमारती लकड़ियों को ग्रामीणों ने पकड़ा, जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपए थी. इसी क्रम में बीते रात साल की इमारती लकड़ियां जब्त की गई हैं.
1.50 लाख की इमारती लकड़ी सहित वाहन जब्त
वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर तस्कर को पकड़ने की योजना बनाई, लेकिन तस्कर को इसकी भनक लग गई कि वन विभाग का अमला उसे रंगे हाथों पकड़ने के लिए तैयार है. इसी दौरान तस्कर पिकअप वाहन में लोड 16 नग साल की इमारती लकड़ियों को छोड़कर मौके से जंगल के रास्ते फरार हो गया.