बलरामपुर: अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर बुद्धू भगत के 228वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में प्रदेश के खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने शिरकत की. उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचकर सरना शक्ति पीठ में पूजा अर्चना कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
राजपुर विकासखंड के परसा पानी पहुंचे मंत्री अमरजीत भगत ने आदिवासियों के देवस्थल सरना शक्तिपीठ में सबसे पहले पूजा अर्चना की. इसके बाद अमर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर शामरी विधायक चिंतामणि महाराज और लुंड्रा विधायक प्रीतम राम भी उनके साथ उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में समाज के बच्चों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें विधायक प्रीतम राम भी झूमते नजर आए.