बलरामपुर: जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत सवनी में पैरावट में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे खेत पैरावट पर फैल गई. आग लगते ही गांव में अफर-तफरी का माहौल बन गया. लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. इस दौरान ब्रिगेड को सूचना दी गई है. सूचना पाते ही मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया.
आग में दर्जनों मवेशियों ने गवाई जान
खेत के मालिक किसान वीरसाय ने बताया कि आग कब और कैसे लगी पता नहीं चला. आग लगने कि वजह से किसान का बड़ा नुकसान हो गया. हालांकि मौके पर पहुंची दमकल ने बड़ा हादसा होने से बचा लिया.
कोरबाः वन मंडल के जंगलों में लगी आग पर वन विभाग ने पाया काबू
समय पर पहुंची फायर ब्रिगेड
गणेशमोड पुलिस चौकी को जैसे ही आग लगने की जानकारी मिली. पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन पैरावट जलकर नष्ट हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि अब तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है.