बलरामपुर : वो कहते हैं न कि खून का रिश्ता कभी खत्म नहीं होता. कभी-न-कभी किसी-न-किसी समय अपनों की याद इस कदर हावी होती है कि इंसान बरबस उसे याद कर लेता है और सारे नियम-कायदे और बंधन तोड़कर आखिरकार उससे मिलने पहुंच ही जाता है. ऐसा ही एक मामला बलरामपुर जिले के मुरकौल में देखने को मिला. जहां अपनी पत्नी से चल रहे विवाद के कारण बीते एक साल से अलग रह रहे पति का अपनी सात साल की बेटी के प्रति प्यार उमड़ पड़ा और वह उससे मिलने स्कूल चला गया. बेटी से उसका मिलना और उसे घर ले जाना उस सख्श को महंगा पड़ गया. जब बेटी स्कूल से घर नहीं लौटी तो उसकी मां ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज करा दिया और बेटी के पिता को जेल जाना पड़ गया.
जगमोहन का पत्नी से चल रहा है विवाद
जानकारी के अनुसार बसन्तपुर निवासी जगमोहन का अपनी पत्नी के साथ पिछले एक साल से विवाद चल रहा है. दोनों पति-पत्नी अलग-अलग रह रहे हैं. लेकिन अलग रहते हुए भी उसे उसकी बेटी की याद सताती रहती थी. एक दिन वह अपनी 7 साल की बेटी को देखने और उसे अपने पास कुछ दिन रखने के लिए उसे लेने स्कूल चला गया. वहां से उसे लेकर वह घर आ गया था. बच्ची जब घर नहीं पहुंची, तो उसकी मां ने थाने में उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी.
पुलिस ने गिरफ्तार कर भेज दिया जेल
मामले में पुलिस ने जब जांच शुरू की तो बच्ची को उसके पिता के पास सकुशल पाया. लेकिन बच्ची का पिता जगमोहन कानूनी पेच में फंस गया. चूंकि उसपर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर रखा था, इसलिए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.