बलरामपुर: जनपद पंचायत वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत कमलपुर के सचिव के ऊपर लगभग 12 लाख रुपए गबन करने का आरोप लगा है. जिसमें 3 सदस्यीय जांच के बाद जनपद पंचायत सीईओ वाड्रफनगर ने रघुनाथ नगर थाने में FIR दर्ज करवाई है.पंचायत सचिव FIR दर्ज होने की भनक लगते ही फरार हो चुका है.
फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से निकाले 12 लाख रुपये
दरअसल जनपद पंचायत सीईओ वेद प्रकाश पांडे ने बताया कि ग्रामीण एवं सरपंच सचिव जयप्रकाश जायसवाल के संबंध में फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से 12 लाख रुपये निकालने की लिखित शिकायत मिली थी. जिसके बाद जांच की गई. जिसमें बैंक से 12 लाख रुपये से ज्यादा की राशि निकालने की जानकारी मिली. जिसके बाद पंचायत सचिव जयप्रकाश जायसवाल को निलंबित करते हुए आरोपी पर FIR दर्ज करवाई गई है.
फरार पंचायत सचिव की तलाश में जुटी पुलिस
पंचायत सचिव को FIR की भनक लगते ही वह फरार हो चुका है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही हैं.