बलरामपुर: रामचंद्रपुर विकासखंड के किसानों को बारिश के आते ही फसल नुकसान को लेकर चिंता सताने लगी है. चाॅकी गांव के किसान फसल नुकसान को लेकर चिंतित हैं. किसानों ने बताया गांव में किसान हित के लिए बांध का निर्माण किया गया था, जिससे उन्हें पानी की परेशानी न हो, लेकिन अब ये पानी ही उनके लिए परेशानी का सबब बन यहा है.
बलरामपुर: CRPF की 62वीं बटालियन ने किसानों को बांटी पानी की टंकी और स्प्रेयर मशीन
गांव के किसानों का कहना है बांध का निर्माण तो कराया गया है, लेकिन उसमें गेट नहीं बनाया गया, जिससे बरसात के समय में बांध पानी से लबालब हो जाता है. जिससे पानी ओवर फ्लो होकर किसानों के खेत में लगी फसल को नष्ट कर देता है. किसानों ने अपनी परेशानी अधिकारियों को बताई, तब जाकर बांध का निर्माण करने वाले जल संसाधन विभाग का यह कारनामा सामने आ सका.
![Farmers upset due to dam gate not being built in balrampur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-blr-01-kisanparesan-avb-cgc10095_13062020084532_1306f_1592018132_7.png)
Special: लॉकडाउन में महिला सशक्तिकरण की मिसाल हैं बलरामपुर की बैंक सखियां
दो साल से गेट का किया जा रहा निर्माण
विभाग बांध में पानी के फ्लो को रोकने के लिए पिछले दो साल से गेट का निर्माण कर रहा है, लेकिन अभी तक यह पूरा नहीं हो सका है. काम की लागत कितनी है और कौन इसका काम कर रहा है, इसकी जानकारी के लिए मौके पर बोर्ड लगा होना चाहिए, लेकिन यहा इसका नमो निशान नहीं है.
![Corruption in gate construction](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-blr-01-kisanparesan-avb-cgc10095_13062020084532_1306f_1592018132_772.png)
![Farmers upset due to dam gate not being built in balrampur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-blr-01-kisanparesan-avb-cgc10095_13062020084532_1306f_1592018132_87.png)
जांच की बात कह रहे हैं एसडीएम
ग्रामीणों ने बताया कि जब निर्माण कार्य के मामले में पता लगाया, तो खुलासा हुआ कि, यहां गेट बनाने की स्वीकृति ही नहीं हुई है. बिना स्वीकृति के ही गेट का निर्माण किया जा रहा है. गेट निर्माण का स्तर भी काफी घटिया है. मामले में विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. वहीं एसडीएम जांच की बात कर रहे हैं.