बलरामपुर: साप्ताहिक बाजार के आसपास अवैध तरीके से दुकान लगाने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त है. आपको बता दें कि बुधवार को बलरामपुर में साप्ताहिक बाजार लगता है. इस दौरान कई दुकानदार राष्ट्रीय राजमार्ग 343 के किनारे अवैध रूप से अपनी दुकानें लगाते हैं. जिसके कारण कई तरह की परेशानी होती है.
प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण : अतिक्रमण को हटाने के साथ ही यातायात को दुरुस्त करने मुख्य नगरपालिका अधिकारी और यातायात प्रभारी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. जिसके बाद बलरामपुर के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई. पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देश पर यातायात विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने साप्ताहिक बाजार में अवैध तरीके से लगी दुकानें हटाई.
''बलरामपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 343 के किनारे अवैध तरीके से दुकान लगाने वाले दुकानदारों पर कारवाई की गई. साथ ही उन्हें समझाइश दी गई कि वो सड़क पर अपनी दुकानें न लगाएं. साथ ही आम जनता से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गई है.'' विमलेश देवांगन, यातायात प्रभारी
दुर्घटना होने की रहती है संभावना : राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे दुकान लगाने से दुर्घटना की हमेशा संभावना बनी रहती है.साप्ताहिक बाजार में जो लोग खरीदारी करने आते हैं.वो सड़क के आसपास लगी दुकानों के पास खड़े रहते हैं.ऐसे में कभी भी तेज रफ्तार वाहन का शिकार हो सकते हैं.इसलिए अतिक्रमण हटाकर क्षेत्र को दुर्घटना मुक्त करने की कोशिश की गई है.