बलरामपुर: रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज के ग्राम कनकपुर के जंगल में गुरुवार को हाथियों के दल ने एक चरवाहे को बेरहमी से कुचल दिया. जिससे चरवाहे की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और विधायक बृहस्पति सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे. लेकिन रात में अंधेरा होने के कारण शव नहीं मिल सका. शुक्रवार की सुबह जंगल से मृतक परमेश्वर यादव का शव बरामद किया गया.
चरवाहे को हाथियों ने कुचला: चरवाहा परमेश्वर यादव निवासी ग्राम महावीरगंज, जो कनकपुर रामपुर के जंगल में गुरुवार को बकरियां चराने के लिए गया था. उसी दौरान अचानक बारिश भी शुरू हो गई. तभी हाथियों के दल ने परमेश्वर यादव को घेर लिया और बेरहमी से जान ले ली. परमेश्वर जब देर शाम तक अपने घर नहीं लौटा, तो घर के लोगों ने परमेश्वर की खोजबीन शुरू की.
मौके पर पहुंचे विधायक: घटना की सूचना मिलने के बाद रात में ही बलरामपुर विधायक बृहस्पति सिंह मौके पर पहुंचे. रामानुजगंज थाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. देर रात तक जंगल में शव को खोजने सर्च ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन अंधेरा होने के कारण शव नहीं मिला. शुक्रवार सुबह जंगल में मृतक परमेश्वर यादव का शव बरामद किया गया.
जंगल में घूम रहा हाथियों का दल: रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में बीते कुछ दिनों से बड़ी संख्या में हाथियों का दल विचरण कर रहा है. यह दल कनकपुर और रामपुर के आसपास के जंगलों में विचरण कर रहा है. रामानुजगंज वाड्रफनगर मुख्यमार्ग के किनारे भी गुरुवार की शाम को हाथियों के दल को देखा गया था.