ETV Bharat / state

Balrampur: बलरामपुर के रामानुजगंज में हाथियों के आतंक से लोगों में दहशत, कई घरों को हाथियों ने तोड़ा - रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में हाथियों की दहशत

रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में हाथियों की दहशत Elephant terror in Ramanujganj forest range जारी है. गुरुवार देर रात हाथियों ने कनकपुर में ग्रामीणों के घरों को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया और घर में रखे अनाज को भी चट कर गए. कनकपुर के कोईनारी टोला में बीती रात घर की दीवार को हाथियों ने गिरा दिया. इससे घर में सोये हुए प्रमोद कुमार का पैर टूट गया. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों ने आग जलाकर किसी तरह रात गुजारी.

Elephant terror in Ramanujganj
रामानुजगंज में हाथियों का दहशत
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 4:30 PM IST

बलरामपुर: बलरामपुर के रामानुजगंज के हाथियों का आतंक Elephant terror in Ramanujganj forest range जारी है. 16 हाथियों के दल का एक हाथी बिछड़ कर कनकपुर तकिया टोला के जंगल में घूम रहा है. रात के दरम्यान हाथी जंगल से बस्ती की तरफ भोजन की तलाश में आते हैं और घरों को तोड़फोड़ कर घर में रखे हुए अनाज को खा जाते हैं. साथ ही फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. ग्रामीण हाथी के डर से रतजगा करने को मजबूर हैं.

हाथियों की दहशत: हाथी ने बीते रात कनकपुर के ठाकुर टोला, कोईनारी टोला में 5 घरों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है. कुछ दिन पहले हाथियों के दल ने महावीरगंज, रामपुर, तकिया टोला सहित अन्य जगहों पर भी रात में अचानक धावा बोलकर ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ किया था. कोईनारी टोला की ललीता भुइयां ने बताया कि "वह बीती रात को अपने घर में चौकी पर सो रही थी. तभी अचानक हाथी ने उनके घर के दीवार को तोड़ दिया. दीवार का मलबा घर में जा गिरा. उन्होंने किसी तरह से भागकर अपनी और बच्चों की जान बचाई. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था."

यह भी पढ़ें: Hiraba passes away भूपेश बघेल ने पीएम मोदी की मां को दी श्रद्धांजलि

दीवार का मलबा गिरा, व्यक्ति का पैर टूटा: कनकपुर कोईनारी टोला निवासी प्रमोद कुमार(35) अपने घर में सो रहे थे. तभी अचानक भोजन की तलाश में हाथी वहां पहुंच गया और घर की दीवार में तोड़फोड़ करने लगा. दीवार का मलबा प्रमोद के पैरों पर जा गिरा. जिससे प्रमोद का पैर बुरी तरह से टूट गया और वह जख्मी हो गया इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. करीब 1 महीने से रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में हाथियों का उत्पात Elephant mischief in Ramanujganj forest range जारी है. इस कड़ाके की ठंड में ग्रामीण डर और दहशत में जीने को मजबूर हैं. लेकिन वन विभाग ग्रामीणों की सुध नहीं ले रहा है. स्थानीय ग्रामीण रातभर आग जलाकर तापते हैं और हाथियों से निगरानी के लिए रतजगा करने को मजबूर हैं.

बलरामपुर: बलरामपुर के रामानुजगंज के हाथियों का आतंक Elephant terror in Ramanujganj forest range जारी है. 16 हाथियों के दल का एक हाथी बिछड़ कर कनकपुर तकिया टोला के जंगल में घूम रहा है. रात के दरम्यान हाथी जंगल से बस्ती की तरफ भोजन की तलाश में आते हैं और घरों को तोड़फोड़ कर घर में रखे हुए अनाज को खा जाते हैं. साथ ही फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. ग्रामीण हाथी के डर से रतजगा करने को मजबूर हैं.

हाथियों की दहशत: हाथी ने बीते रात कनकपुर के ठाकुर टोला, कोईनारी टोला में 5 घरों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है. कुछ दिन पहले हाथियों के दल ने महावीरगंज, रामपुर, तकिया टोला सहित अन्य जगहों पर भी रात में अचानक धावा बोलकर ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ किया था. कोईनारी टोला की ललीता भुइयां ने बताया कि "वह बीती रात को अपने घर में चौकी पर सो रही थी. तभी अचानक हाथी ने उनके घर के दीवार को तोड़ दिया. दीवार का मलबा घर में जा गिरा. उन्होंने किसी तरह से भागकर अपनी और बच्चों की जान बचाई. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था."

यह भी पढ़ें: Hiraba passes away भूपेश बघेल ने पीएम मोदी की मां को दी श्रद्धांजलि

दीवार का मलबा गिरा, व्यक्ति का पैर टूटा: कनकपुर कोईनारी टोला निवासी प्रमोद कुमार(35) अपने घर में सो रहे थे. तभी अचानक भोजन की तलाश में हाथी वहां पहुंच गया और घर की दीवार में तोड़फोड़ करने लगा. दीवार का मलबा प्रमोद के पैरों पर जा गिरा. जिससे प्रमोद का पैर बुरी तरह से टूट गया और वह जख्मी हो गया इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. करीब 1 महीने से रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में हाथियों का उत्पात Elephant mischief in Ramanujganj forest range जारी है. इस कड़ाके की ठंड में ग्रामीण डर और दहशत में जीने को मजबूर हैं. लेकिन वन विभाग ग्रामीणों की सुध नहीं ले रहा है. स्थानीय ग्रामीण रातभर आग जलाकर तापते हैं और हाथियों से निगरानी के लिए रतजगा करने को मजबूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.