बलरामपुर: जिले के रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में लगातार हाथियों की दहशत बनी हुई है. 16 हाथियों का दल कन्हर नदी पार करके इस क्षेत्र में पहुंचा है. हाथी दल रात में अचानक गांवों में घुसकर मकानों को तोड़फोड़ कर रहे हैं. बीते रात तकिया टोला में हाथियों ने एक घर पर हमला कर दिया. घर में मौजूद एक व्यक्ति के ऊपर ईंट की दीवार गिरने से वह घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए रामानुजगंज अस्पताल (Ramanujganj Hospital) में भर्ती कराया गया है.Elephant mischief in Ramanujganj
कहां से आया हाथियों का दल : आपको बता दें कि रामानुजगंज क्षेत्र झारखंड से लगा हुआ सीमावर्ती क्षेत्र है. दोनों राज्यों के बीच कन्हर नदी बहती है. जो सीमा निर्धारित करती है. कन्हर नदी के रास्ते 16 हाथियों का दल रामानुजगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर उत्पात मचा रहा है. हाथियों के पैरों के निशान भी जगह-जगह मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- वनवाटिका पार्क में मिला हाथी का शव
हाथियों ने कितना किया नुकसान : हाथियों के दल ने बीते दिनों महावीरगंज में दो घरों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है. साथ ही फसलों को भी नुकसान पहुंचाया. गुरुवार की रात में तकिया टोला में एक ग्रामीण के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही रखे हुए अनाज को भी खा लिया.Ramanujganj forest area