बलरामपुर: वन परिक्षेत्र रघुनाथ नगर के ग्राम पंचायत झापर में 15 हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया है. हाथियों के दल ने गांव के 4 आशियाने उजाड़ दिए हैं. साथ ही 15 एकड़ में लगी धान की फसल को भी बर्बाद कर दिया है. वन विभाग इन हाथियों को खदेड़ने की कोशिशों में लगा है.
गांव के लोग बताते हैं, दिन में तो हाथी जंगलों में घूस जाते हैं, लेकिन रात में आतंक मचाने लगते हैं. हाथियों के आतंक से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. हाथी के डर से गांव के लोग अपना घर छोड़ पंचायत भवन में सोने को मजबूर हैं.
बलरामपुर में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन यहां हाथियों के उत्पात की खबर मिलती रहती है. शुक्रवार रात को जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र में 25 हाथियों के दल ने करवां गांव में जमकर आतंक मचाया. हाथियों ने धान और मक्के की फसल को बर्बाद कर दिया है. ग्रामीणों ने हाथियों के दल को भगाने की कोशिश की, जिसपर हाथियों ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया. इस दौरान 2 युवकों ने नदी में छलांग लगाकर अपनी जान बचाई है.
पढ़ें: बलरामपुर: हाथियों ने मचाया गांव में आतंक, धान की फसलों को पैरों तले रौंदा
लगातार हाथियों का झुंड इन इलाकों में पहुंचकर फसलों को तबाह कर रहे हैं, जिससे किसानों की दिक्कतें बढ़ गई है. कोरिया के जनकपुर (भरतपुर) विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत चूल में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है. हाथियों ने धान की फसल को बर्बाद कर दिया है. हालांकि ग्रामीणों ने 7 हाथियों के दल को जंगल की ओर खदेड़ दिया है.