बलरामपुर: नगर पंचायत राजपुर में सालों से लंबित नगर पंचायत के दुकान आबंटन के मामले का समाधान कर लिया गया है. एसडीएम ने आरक्षण नियम का पालन करते हुए भूतपूर्व सैनिक और अन्य हितग्राहियों को भी जगह देने का आदेश दिया है और पूरी तरह से नियम का पालन करने के लिए कहा गया है.
आबंटन नियम के विरुद्ध करने का था आरोप
नगर पंचायत राजपुर में 5 से 6 साल पहले दुकानें बनाए गई थी और आबंटन भी कर दिया गया था, लेकिन एक भूतपूर्व सैनिक ने आबंटन आरक्षण के नियमानुसार नहीं करने का आरोप लगाया था और इस संबंध में प्रशासन से शिकायत कर दी गई थी.
पढ़ें: बलरामपुर: शनिवार को सजेगी माता की चौकी, प्रशासन के निर्देशों का होगा पालन
शिकायत के बाद से मामले की जांच की जा रही थी. काफी दिनों तक जांच चलने के बाद एसडीएम ने इसकी फाइल नगर पंचायत राजपुर को सौंप दी है और कहा गया है कि जो दुकानें बनी है. उन दुकानों को आरक्षण के नियम का पालन करते हुए भूतपूर्व सैनिक और अन्य हितग्राहियों को जगह दी जाए.
यह भी पढ़ें: मानव तस्करी की वारदात : बलरामपुर से पीड़िता को किया किडनैप, सागर में दिया बेच