ETV Bharat / state

पलटन घाट की पलटी किस्मत, कूड़ाघर में तब्दील हो रहा पिकनिक स्पॉट - पलटन घाट

Dirty Situation In Paltan Ghat रामानुजगंज का प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट इन दिनों कूड़ाघाट में तब्दील हो चुका है.न्यू ईयर के मौके पर यहां आने वाले सैलानियों ने इसकी खूबसूरती को बदसूरती में बदलकर अपना काम कर दिया है. अब इस जगह साल भर के लिए रह गई है सिर्फ गंदगी.जिस पर शायद ही जिम्मेदारों का ध्यान जाए.

Dirty situation in Paltan Ghat
पलटन घाट की पलटी किस्मत
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 3, 2024, 5:49 PM IST

कूड़ाघर में तब्दील हो रहा पिकनिक स्पॉट

बलरामपुर : नए साल के मौके पर लोग अक्सर लोग नई जगहों पर घूमने के लिए जाते हैं.छत्तीसगढ़ में भी कई खूबसूरत जगहें हैं.बलरामपुर जिले के रामानुजगंज का पलटन घाट भी पिकनिक स्पॉट के लिए जाना जाता है. लेकिन इन दिनों यहां आने वाले सैलानी काफी मायूस हैं.क्योंकि यहां आने वाले सैलानियों को इन दिनों खूबसूरती कम और बदसूरती के दर्शन ज्यादा हो रहे हैं.यहां के नगर पंचायत प्रबंधन ने पलटन घाट में कचरा पटक पटककर इसकी खूबसूरती छीन ली है.

पिकनिक स्पॉट पलटन घाट बना डंपिंग यार्ड : पलटन घाट नगर पंचायत की लापरवाही के कारण डंपिंग यार्ड में बदलता जा रहा है.पलटन घाट आने वाली रोड के दोनों तरफ कचरे का ढेर बना हुआ है.यहां आने वाले पर्यटकों को अब यहां गंदगी और ताजी हवा के बदले बदबू नसीब होती है.नगर पंचायत प्रबंधन की माने तो पंचायत में कहीं भी कचरा डंप करने के लिए जगह नहीं है.इसलिए पलटन घाट के आसपास खुली जगह का इस्तेमाल कचरा डंप करने के लिए हो रहा है.

'' हम कचरे को जितना हो सके सेग्रीगेट करने की कोशिश करते हैं. गीले कचरे को हम खाद बनाने में उपयोग करते हैं. सूखे कचरे को जो संभव हो सकता है सेग्रीगेट करने के बाद बेचने की व्यवस्था की जाती है. इसके बावजूद जो कचरा बच जाता है उसे हम लोग गड्ढों में डंप करते हैं. पलटन घाट में कचरा डंप करने की सूचना मिलने पर हमने वहां सफाई करने के निर्देश दिए हैं.'' नीलेश केरकेट्टा, CMO

पर्यटकों को हो रही है परेशानी : वहीं पलटन घाट पिकनिक स्पॉट पर स्थानीय के साथ दूसरे राज्यों से भी पर्यटक पहुंच रहे हैं.लेकिन गंदगी के कारण पर्यटकों को काफी परेशानी हो रही है.गंदगी के कारण आसपास की आबो हवा काफी दूषित हो चुकी है.लेकिन इस ओर नगर पंचायत ध्यान नहीं दे रहा है.वहीं अब मामला सामने आने के बाद नगर पंचायत के अधिकारियों ने पलटन घाट के आसपास सफाई के निर्देश देने की बात कही है.

छत्तीसगढ़ में पेड़ ना काटने की सजा, सुनकर कांप जाएगी रूह
कवर्धा की आदिवासी युवती को खरीदकर दुष्कर्म करने वाले बाप बेटे हरियाणा से गिरफ्तार
भिलाई में केवाईसी अपडेट कराने वाले सावधान !

कूड़ाघर में तब्दील हो रहा पिकनिक स्पॉट

बलरामपुर : नए साल के मौके पर लोग अक्सर लोग नई जगहों पर घूमने के लिए जाते हैं.छत्तीसगढ़ में भी कई खूबसूरत जगहें हैं.बलरामपुर जिले के रामानुजगंज का पलटन घाट भी पिकनिक स्पॉट के लिए जाना जाता है. लेकिन इन दिनों यहां आने वाले सैलानी काफी मायूस हैं.क्योंकि यहां आने वाले सैलानियों को इन दिनों खूबसूरती कम और बदसूरती के दर्शन ज्यादा हो रहे हैं.यहां के नगर पंचायत प्रबंधन ने पलटन घाट में कचरा पटक पटककर इसकी खूबसूरती छीन ली है.

पिकनिक स्पॉट पलटन घाट बना डंपिंग यार्ड : पलटन घाट नगर पंचायत की लापरवाही के कारण डंपिंग यार्ड में बदलता जा रहा है.पलटन घाट आने वाली रोड के दोनों तरफ कचरे का ढेर बना हुआ है.यहां आने वाले पर्यटकों को अब यहां गंदगी और ताजी हवा के बदले बदबू नसीब होती है.नगर पंचायत प्रबंधन की माने तो पंचायत में कहीं भी कचरा डंप करने के लिए जगह नहीं है.इसलिए पलटन घाट के आसपास खुली जगह का इस्तेमाल कचरा डंप करने के लिए हो रहा है.

'' हम कचरे को जितना हो सके सेग्रीगेट करने की कोशिश करते हैं. गीले कचरे को हम खाद बनाने में उपयोग करते हैं. सूखे कचरे को जो संभव हो सकता है सेग्रीगेट करने के बाद बेचने की व्यवस्था की जाती है. इसके बावजूद जो कचरा बच जाता है उसे हम लोग गड्ढों में डंप करते हैं. पलटन घाट में कचरा डंप करने की सूचना मिलने पर हमने वहां सफाई करने के निर्देश दिए हैं.'' नीलेश केरकेट्टा, CMO

पर्यटकों को हो रही है परेशानी : वहीं पलटन घाट पिकनिक स्पॉट पर स्थानीय के साथ दूसरे राज्यों से भी पर्यटक पहुंच रहे हैं.लेकिन गंदगी के कारण पर्यटकों को काफी परेशानी हो रही है.गंदगी के कारण आसपास की आबो हवा काफी दूषित हो चुकी है.लेकिन इस ओर नगर पंचायत ध्यान नहीं दे रहा है.वहीं अब मामला सामने आने के बाद नगर पंचायत के अधिकारियों ने पलटन घाट के आसपास सफाई के निर्देश देने की बात कही है.

छत्तीसगढ़ में पेड़ ना काटने की सजा, सुनकर कांप जाएगी रूह
कवर्धा की आदिवासी युवती को खरीदकर दुष्कर्म करने वाले बाप बेटे हरियाणा से गिरफ्तार
भिलाई में केवाईसी अपडेट कराने वाले सावधान !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.