बलरामपुर: रामानुजगंज में कार्तिक पूर्णिमा का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. प्राचीन राम मंदिर और कन्हर नदी घाट पर दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया. साथ ही कन्हर नदी के घाट पर मां गंगा की आरती और भजन संध्या का आयोजन हुआ. इस भक्तिमय माहौल में हजारों दीपों की रोशनी से जगमगाते कन्हर नदी के घाट को देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए. इस आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी कन्हर नदी घाट पर मौजूद रहे.
राम मंदिर में लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता: रामानुजगंज में उत्तरवाहिनी मां गंगा स्वरूप कन्हर नदी के तट पर प्राचीन राम मंदिर है. इस प्राचीन राम मंदिर पर लोगों की अटूट श्रद्धा है. यहां सोमवार को देव दीपावली के अवसर पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. शहर के सैकड़ों लोगों ने कन्हर नदी में स्नान कर भगवान की पूजा की और कार्तिक पूर्णिमा के पर्व को उत्साह के साथ मनाया.
"कार्तिक पूर्णिमा के अवसर दान-पुण्य का महत्व रखता है. नदी में स्नान के बाद पूजा-अर्चना और दान-पुण्य करने से सांसारिक पाप और ताप का शमन होता है. इस दिन किये जाने वाले अन्न, धन एव वस्त्र दान का भी बहुत महत्व बताया गया है. इस दिन जो भी दान किया जाता हैं, उसका कई गुणा लाभ मिलता है." - पं यशपाल दुबे, प्राचीन राम मंदिर, रामानुजगंज
दीपों से जगमगा उठा कन्हर का घाट: रामानुजगंज के शहरवासियों ने देव दीपावली के अवसर पर राम मंदिर और कन्हर नदी घाट पर दीपोत्सव मनाया. इस दौरान लोगों ने हजारों की संख्या में दिये प्रज्ज्वलित कर भगवान की पूजा की. इस दौरान कन्हर नदी का घाट दीपकों की रोशनी से जगमगा उठा. जिसके बाद यहां भव्य गंगा आरती और भजन संध्या का आयोजन किया गया. कन्हर नदी की कल कल बहती धारा और दीपों के प्रकाश को देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए.