बलरामपुर: जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के आरा ग्राम पंचायत में दो ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें मार देने वाले भालू की मौत हो गई है. ग्रामीणों के मुताबिक, भालू बीते कई दिनों से गांव के आसपास घूम रहा था, जिससे वे काफी डरे हुए थे. हालांकि डीएफओ लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम भालू को पकड़ने की कोशिशों में लगी हुई थी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.
डीएफओ ने दी जानकारी
डीएफओ लक्ष्मण सिंह ने बताया कि भालू को पकड़ने की कोशिश की जा रही थी. इसके लिए बिलासपुर और अंबिकापुर की टीम भी मौके पर पहुंची थी और उसे बेहोश करके इलाज करने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया.
पढ़ें: बलरामपुर: भालू के हमले से ग्रामीणों की मौत का मामला, परिजनों ने संसदीय सचिव से लगाई मदद की गुहार
डीएफओ ने बताया कि वन विभाग की पूरी टीम ट्रैंक्यूलाइज करने के लिए घूम रही थी. इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने डीएफओ को बताया कि भालू को गांव के रोड पर देखा गया है. इसके बाद वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. जहां उन्होंने देखा कि भालू अपने आप को नुकसान पहुंचा रहा था, जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गया था. डीएफओ ने आशंका जताई है कि शायद इसी कारण उसकी मौत हुई हो.