बलरामपुर: जिले में मौसम ने अचानक करवट ली है. रुक रुक कर हो रही बारिश से फसले बर्बाद हुई है. किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी ओलावृष्टि की वजह से हुई है. बलरामपुर जिले के आरागाहि रामानुजगंज में चारों तरफ बर्फ की चादर बिछी हुई है.
ओले और बारिश की वजह से इलाके में ठंड और बढ़ गई है. साथ ही इस बेमौसम बारिश ने किसानों को चिंता में डाल दिया है. इस बारिश से गेहूं और चने की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.
किसानों पर दोहरी मार
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से खुले आसमान के नीचे खरीदी केद्रों में रखा धान भी बर्बाद हो रहा है. किसानों का कहना है कि इस बारिश की वजह से उनकी पूरी फसल खराब हो रही है. किसानों ने बताया कि उनके खेतों में पानी भर गया है और टमाटर, खीरे की फसल बर्बाद हो रही है. साथ ही गेहूं की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है