ETV Bharat / state

बलरामपुर क्राइम फाइल्स, इन केसों को सॉल्व करने में छूटे पुलिस के पसीने - क्राइम फाइल्स

Crime graph of Balrampur बलरामपुर में साल 2023 में क्राइम के क्षेत्र में पुलिस को लगातार सफलता मिलती रही. लगातार पुलिस ने अपराधियों पर कार्रवाई की. साइबर क्राइम सहित अन्य मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया. कई बड़े मामलों में भी पुलिस ने अपराधियों को दूसरे राज्यों से गिरफ्तार किया.

Crime graph of Balrampur
बलरामपुर में साल 2023 का क्राइम ग्राफ
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 1, 2024, 5:15 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 5:21 PM IST

बलरामपुर: साल 2023 में बलरामपुर जिले में पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर जमकर नकेल कसा है. लगातार नशे के खिलाफ, साइबर ठगी और वाहन चेकिंग के जरिए अपराधियों पर लगाम लगाने की कोशिश बलरामपुर पुलिस ने की है. कुछ एक वारदातों को छोड़ लगभग सभी मामलों में पुलिस को सफलता मिली है.

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने की प्रेस वार्ता: खासकर नशीले पदार्थों को पकड़ने और साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस बीच सोमवार को साल के पहले दिन बलरामपुर पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने साल 2023 के क्राइम ग्राफ पर प्रकाश डाला. साथ ही जिला पुलिस को क्राइम के क्षेत्र में मिली सफलता के बारे में जानकारियां दी.

सबसे बड़ी बैंक डकैती के आरोपी हुए गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक 19 सितंबर साल 2023 को रायगढ़ के एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े हुई बैंक डकैती, छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी बैंक डकैती थी. मामले के आरोपियों को बैंक से लूटे हुए करोड़ों रुपए और सोने-चांदी के साथ अरेस्ट किया गया. बलरामपुर पुलिस ने इन डकैतों को पकड़ने में सफलता हासिल की थी.

सायबर ठगी के आरोपियों की हुई गिरफ्तारी: बलरामपुर जिले में बीते साल सायबर ठगी के कई मामले सामने आए. इन घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह को देवघर, जामताड़ा सहित अन्य जिलों से गिरफ्तार करने में बलरामपुर पुलिस को सफलता मिली. पीड़ितों को ठगी की पूरी रकम भी बलरामपुर सायबर सेल की मदद से वापस की गई.

नशे के कारोबारियों की हुई गिरफ्तारी: बलरामपुर जिले में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले कई आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही नशे के जखीरे को भी जब्त करने में कामयाबी हासिल की. जिले में शराब, नशीली दवाइयां, सीरप सहित गांजे के खेप को जब्त किया गया.

शांतिपूर्ण ढंग से हुआ विधानसभा चुनाव: विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में सुरक्षा और कानून व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया गया. साथ ही निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए चेक प्वाइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग की गई. कुल मिलाकर बलरामपुर क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्वक खत्म हुआ.

साल 2023 की बड़ी नक्सली घटनाएं, लाल आतंक पर कैसे सुरक्षाबलों ने किया प्रहार
2023 रहा सरगुजा के लिए शानदार, साल 2024 में विकास पर होगा फोकस !
साल 2023 में छत्तीसगढ़ की सियासी पिच बदली, कांग्रेस सत्ता से हुई आउट

बलरामपुर: साल 2023 में बलरामपुर जिले में पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर जमकर नकेल कसा है. लगातार नशे के खिलाफ, साइबर ठगी और वाहन चेकिंग के जरिए अपराधियों पर लगाम लगाने की कोशिश बलरामपुर पुलिस ने की है. कुछ एक वारदातों को छोड़ लगभग सभी मामलों में पुलिस को सफलता मिली है.

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने की प्रेस वार्ता: खासकर नशीले पदार्थों को पकड़ने और साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस बीच सोमवार को साल के पहले दिन बलरामपुर पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने साल 2023 के क्राइम ग्राफ पर प्रकाश डाला. साथ ही जिला पुलिस को क्राइम के क्षेत्र में मिली सफलता के बारे में जानकारियां दी.

सबसे बड़ी बैंक डकैती के आरोपी हुए गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक 19 सितंबर साल 2023 को रायगढ़ के एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े हुई बैंक डकैती, छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी बैंक डकैती थी. मामले के आरोपियों को बैंक से लूटे हुए करोड़ों रुपए और सोने-चांदी के साथ अरेस्ट किया गया. बलरामपुर पुलिस ने इन डकैतों को पकड़ने में सफलता हासिल की थी.

सायबर ठगी के आरोपियों की हुई गिरफ्तारी: बलरामपुर जिले में बीते साल सायबर ठगी के कई मामले सामने आए. इन घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह को देवघर, जामताड़ा सहित अन्य जिलों से गिरफ्तार करने में बलरामपुर पुलिस को सफलता मिली. पीड़ितों को ठगी की पूरी रकम भी बलरामपुर सायबर सेल की मदद से वापस की गई.

नशे के कारोबारियों की हुई गिरफ्तारी: बलरामपुर जिले में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले कई आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही नशे के जखीरे को भी जब्त करने में कामयाबी हासिल की. जिले में शराब, नशीली दवाइयां, सीरप सहित गांजे के खेप को जब्त किया गया.

शांतिपूर्ण ढंग से हुआ विधानसभा चुनाव: विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में सुरक्षा और कानून व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया गया. साथ ही निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए चेक प्वाइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग की गई. कुल मिलाकर बलरामपुर क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्वक खत्म हुआ.

साल 2023 की बड़ी नक्सली घटनाएं, लाल आतंक पर कैसे सुरक्षाबलों ने किया प्रहार
2023 रहा सरगुजा के लिए शानदार, साल 2024 में विकास पर होगा फोकस !
साल 2023 में छत्तीसगढ़ की सियासी पिच बदली, कांग्रेस सत्ता से हुई आउट
Last Updated : Jan 1, 2024, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.