ETV Bharat / state

Children Corona Vaccination Balrampur: आज से 15-18 वर्ष के किशोर- किशोरियों को लग रही कोरोना वैक्सीन

आज से छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में 15 से 18 वर्ष के 46 हजार किशोर-किशोरियों को कोरोना की वैक्सीन लगेगी. पहले दो दिनों के लिए 30 सेशन साइट सेंटर बनाए गए हैं. ताकि वैक्सीन लगाने की गति को रफ्तार दी जा सके.

Balrampur
बलरामपुर स्वास्थ्य विभाग
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 6:34 AM IST

Updated : Jan 3, 2022, 8:48 AM IST

बलरामपुर: नए साल के पहले सोमवार बलरामपुर में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद कोविड का टीका लगेगा. लगभग 46 हजार 725 किशोर- किशोरियों को टीका लगाया जाएगा. कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण का ब्लॉकवार लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे भी बच्चों का मनोबल बढ़ाएं और बतायें कि टीका पूरी तरह रूप से सुरक्षित है. साथ ही किशोरों से बिना डर-भय के टीका लगाने की बात कही है.

स्कूलों में लगेगा वैक्सीनेशन कैंप

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों को-वैक्सीन (Covaxin) की डोज लगाई जाएगी. जिसके लिए हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किए जायेंगे. पहले दो दिनों के लिए 30 सेशन साइट बनाये जा रहे हैं. फिर उसके बाद साइटों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

11 हजार को-वैक्सीन उपलब्ध

बलरामपुर में 11 हजार को-वैक्सीन की डोज उपलब्ध है. सोमवार शाम तक 20 हजार और डोज मिल जाएंगे. उन्होंने कहा कि विकासखंडवार वैक्सीन वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला टीकाकरण अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं. छत्तीसगढ़ समेत में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए चिंता भी बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें: Corona Blast in chhattisgarh: रविवार को मिले 290 संक्रमित मरीज, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को भी हुआ कोरोना

10 करोड़ बच्चे टीकाकरण के योग्य

केंद्र सरकार के आधिकारिक अनुमानों के अनुसार, 15-18 आयु वर्ग के अनुमानित 10 करोड़ बच्चे टीकाकरण के योग्य हैं.

8 दिनों के बाद ही वैक्सीन की दूसरी खुराक लगेगी

भारत बायोटेक की कोवाक्सिन (Bharat Biotech Covaxin) बच्चों को दी जाएगी और दो खुराकों के बीच केवल 28 दिनों का अंतराल रहेगा. हालांकि कोवाक्सिन की दूसरी डोज व्यस्कों को भी 28 दिनों के बाद ही दी जा रही है.

बच्चों को आधे घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा

केंद्र सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 15-18 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित सभी नियमों का पालन करना होगा. टीकाकरण के प्रभाव को देखने के लिए बच्चों को आधे घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा.

बलरामपुर: नए साल के पहले सोमवार बलरामपुर में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद कोविड का टीका लगेगा. लगभग 46 हजार 725 किशोर- किशोरियों को टीका लगाया जाएगा. कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण का ब्लॉकवार लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे भी बच्चों का मनोबल बढ़ाएं और बतायें कि टीका पूरी तरह रूप से सुरक्षित है. साथ ही किशोरों से बिना डर-भय के टीका लगाने की बात कही है.

स्कूलों में लगेगा वैक्सीनेशन कैंप

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों को-वैक्सीन (Covaxin) की डोज लगाई जाएगी. जिसके लिए हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किए जायेंगे. पहले दो दिनों के लिए 30 सेशन साइट बनाये जा रहे हैं. फिर उसके बाद साइटों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

11 हजार को-वैक्सीन उपलब्ध

बलरामपुर में 11 हजार को-वैक्सीन की डोज उपलब्ध है. सोमवार शाम तक 20 हजार और डोज मिल जाएंगे. उन्होंने कहा कि विकासखंडवार वैक्सीन वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला टीकाकरण अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं. छत्तीसगढ़ समेत में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए चिंता भी बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें: Corona Blast in chhattisgarh: रविवार को मिले 290 संक्रमित मरीज, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को भी हुआ कोरोना

10 करोड़ बच्चे टीकाकरण के योग्य

केंद्र सरकार के आधिकारिक अनुमानों के अनुसार, 15-18 आयु वर्ग के अनुमानित 10 करोड़ बच्चे टीकाकरण के योग्य हैं.

8 दिनों के बाद ही वैक्सीन की दूसरी खुराक लगेगी

भारत बायोटेक की कोवाक्सिन (Bharat Biotech Covaxin) बच्चों को दी जाएगी और दो खुराकों के बीच केवल 28 दिनों का अंतराल रहेगा. हालांकि कोवाक्सिन की दूसरी डोज व्यस्कों को भी 28 दिनों के बाद ही दी जा रही है.

बच्चों को आधे घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा

केंद्र सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 15-18 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित सभी नियमों का पालन करना होगा. टीकाकरण के प्रभाव को देखने के लिए बच्चों को आधे घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा.

Last Updated : Jan 3, 2022, 8:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.