बलरामपुर: कमिश्नर इमिल लकड़ा ने रामानुजगंज मंडी चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर झारखंड से अवैध धान की आवक की जांच की.
साथ ही कमिश्नर ने मौके से नदारद पाए गए सभी कर्मचारियों को लापरवाही न बरतने की सलाह दी. साथ ही सभी को पूरी ईमानदारी से काम करने का निर्देश दिया.
इस औचक निरीक्षण की जानकारी जैसे ही अनुपस्थित कर्मचारियों को लगी, सभी नाके पर पहुंच गए. फिलहाल, कमिश्नर ने किसी कर्मचारी पर कोई कार्रवाई नहीं की है.