बलरामपुर : छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीदी की जा रही है.बलरामपुर जिले के पंजीकृत किसान धान उपार्जन केंद्रों में आकर धान बेच रहे हैं.जिसकी जांच के लिए खुद कलेक्टर रिमिजियुस एक्का धान उपार्जन केंद्र पहुंचे. कलेक्टर ने खरीदी केन्द्र की व्यवस्थाओं, खरीदी पंजी के साथ ऑफलाइन ऑनलाइन काटे गये टोकन की सघनता से जांच की. बलरामपुर कलेक्टर ने नोडल अधिकारी को उपार्जन केन्द्र में बेहतर और सुचारू व्यवस्था बनाएं रखने के निर्देश दिए.
धान खरीदी में रखा जाए गुणवत्ता का ध्यान : कलेक्टर ने कहा कि किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसका ध्यान रखा जाए. कलेक्टर ने धान की गुणवत्ता का अवलोकन किया और नमी मापक यंत्र से धान की नमी की जांच भी की. इस दौरान शासन के नियमानुसार धान खरीदी के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए.
बिचौलयों पर नियंत्रण रखने के निर्देश : कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्र में की गई व्यवस्थाओं, पंजीकृत किसानों की संख्या और फड़ की व्यवस्था का जायजा लिया. कलेक्टर ने समिति प्रबंधक से बारदाने, कांटा-बाट, कम्प्यूटर, नमी मापक यंत्र सहित सभी आवश्यक सामग्री के सत्यापन के संबंध में भी जानकारी ली.इसके साथ ही उन्होंने धान के अवैध परिवहन और भंडारण के साथ बिचौलियों पर कंट्रोल रखने को कहा है.
जिले में अब तक कितनी धान खरीदी ? : खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 01 नवम्बर 2023 से शुरू हुई है. किसानों से धान की खरीदी करने के लिए 37 सहकारी समितियों के अंतर्गत 49 धान उपार्जन केन्द्र बनाये गए हैं. चालू सीजन में धान बेचने के लिए 48259 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है. बलरामपुर जिले में अब तक 5 समितियों के किसानों से कुल 1037.20 क्विंटल धान की खरीदी की गई है, जिसमें धान खरीदी केन्द्र चान्दो में 40 क्विंटल, जमड़ी में 104.80, बरदर में 624.80, बरियों में 119.20 और विजयनगर में 148.40 क्विंटल धान किसानों से खरीदी की गयी है.