ETV Bharat / state

बलरामपुर में 8 साल के बच्चे ने की कलेक्टर से शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला

बलरामपुर में 8 साल के बच्चे ने ईंट-भट्ठे संचालित करने वाले के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की है. जिसके बाद कलेक्टर ने एक्शन लिया है.

Action of Balrampur Collector
बलरामपुर कलेक्टर का एक्शन
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 11:23 PM IST

बलरामपुर: बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत मनोहरपुर से सटे जिला स्तरीय समाधान शिविर में एक 8 साल के बच्चे के द्वारा कलेक्टर से शिकायत की गई है. शिकायत मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए स्कूल के पास संचालित ईंट-भट्ठे के खिलाफ कार्रवाई (Illegal brick kiln operation near school in Balrampur) की है. साथ ही ईंट को भी जब्त किया गया है.

बलरामपुर कलेक्टर की कार्रवाई

ये है पूरा मामला: दरअसल, मनोहरपुर में लगे जिला स्तरीय जन समाधान शिविर में ग्राम पंचायत रजुआढोढ़ी का एक 8 साल का बच्चा, जो कक्षा तीसरी का छात्र है. उसने मंच पर चढ़कर कलेक्टर कुंदन कुमार (Balrampur Collector Kundan Kumar) से स्कूल को बचा लेने की गुहार लगाई थी. उसने कहा था कि स्कूल के ठीक पास ही ईंट-भट्ठा संचालित होता है. जिससे न सिर्फ स्कूल का खेल मैदान प्रभावित हो रहा है. बल्कि ईंट-भट्ठे से निकलने वाली गंदगी से बच्चे बेहद परेशान हैं.

8 साल के बच्चे के इस तरह स्कूल को बचाने के लिए किए गए शिकायत पर कलेक्टर कुंदन कुमार ने तत्काल संज्ञान लिया था.तत्काल कार्रवाई के लिए एसडीएम को निर्देशित किया गया था. एसडीएम अपनी पूरी टीम के साथ गांव में पहुंचे. स्कूल का निरीक्षण करते हुए उस ईंट-भट्ठे की जांच की. उसमें उन्होंने पाया कि ईंट-भट्ठा अवैध रूप से संचालित है. प्रशासन की टीम ने तत्काल ईंट-भट्ठे को वहां से हटाते हुए ईंट को जब्त कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी.

बलरामपुर: बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत मनोहरपुर से सटे जिला स्तरीय समाधान शिविर में एक 8 साल के बच्चे के द्वारा कलेक्टर से शिकायत की गई है. शिकायत मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए स्कूल के पास संचालित ईंट-भट्ठे के खिलाफ कार्रवाई (Illegal brick kiln operation near school in Balrampur) की है. साथ ही ईंट को भी जब्त किया गया है.

बलरामपुर कलेक्टर की कार्रवाई

ये है पूरा मामला: दरअसल, मनोहरपुर में लगे जिला स्तरीय जन समाधान शिविर में ग्राम पंचायत रजुआढोढ़ी का एक 8 साल का बच्चा, जो कक्षा तीसरी का छात्र है. उसने मंच पर चढ़कर कलेक्टर कुंदन कुमार (Balrampur Collector Kundan Kumar) से स्कूल को बचा लेने की गुहार लगाई थी. उसने कहा था कि स्कूल के ठीक पास ही ईंट-भट्ठा संचालित होता है. जिससे न सिर्फ स्कूल का खेल मैदान प्रभावित हो रहा है. बल्कि ईंट-भट्ठे से निकलने वाली गंदगी से बच्चे बेहद परेशान हैं.

8 साल के बच्चे के इस तरह स्कूल को बचाने के लिए किए गए शिकायत पर कलेक्टर कुंदन कुमार ने तत्काल संज्ञान लिया था.तत्काल कार्रवाई के लिए एसडीएम को निर्देशित किया गया था. एसडीएम अपनी पूरी टीम के साथ गांव में पहुंचे. स्कूल का निरीक्षण करते हुए उस ईंट-भट्ठे की जांच की. उसमें उन्होंने पाया कि ईंट-भट्ठा अवैध रूप से संचालित है. प्रशासन की टीम ने तत्काल ईंट-भट्ठे को वहां से हटाते हुए ईंट को जब्त कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.