बलरामपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की घोषणा में अब कुछ दिनों का समय बचा है. जल्द ही चुनाव की घोषणा हो सकती है. बलरामपुर जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का ने बताया कि जिले में अंतिम मतदाता सूची तैयार कर ली गई है. इस बार बलरामपुर में वोटर्स की संख्या में भी इजाफा हुआ है. बुधवार को बलरामपुर कलेक्टर ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक की और इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है.
बलरामपुर में बनाए गए 683 मतदान केंद्र: जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 683 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. आपको बता दें कि बलरामपुर में रामानुजगंज विधानसभा और सामरी विधानसभा सीट प्रमुख हैं. इसके अलावा यहां दो और विधानसभा क्षेत्र हैं. प्रतापपुर विधानसभा का कुछ भाग भी बलरामपुर जिले में आता है.
किस क्षेत्र में कितने मतदान केंद्र
- रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में 274 मतदान केन्द्र
- सामरी विधानसभा क्षेत्र में 265 मतदान केन्द्र हैं
- प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के 296 मतदान केन्द्रों में 144 वोटिंग सेंटर्स बलरामपुर के हैं
- इस तरह जिले में कुल 683 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.
बलरामपुर के टोटल वोटर्स की संख्या जानिए: बलरामपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 556843 हैं. जो कि पंजीकृत मतदाता हैं. जिनमें 279558 पुरुष मतदाता हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 277273 है. जिले में ट्रांस जेंडर मतदाताओं की संख्या 12 है. इस बार मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है.
Chhattisgarh Assembly Election: सामरी विधानसभा सीट का चुनावी गणित, ST वर्ग यहां है किंगमेकर ! |
चुनावी मोड में सीएम भूपेश बघेल: बलरामपुर से 90 विधानसभा क्षेत्रों के मैराथन दौरे का करेंगे आगाज |
बलरामपुर में विधानसभा सीटवार जानिए वोटर्स की संख्या
- रामानुजगंज विधानसभा: मतदाताओं की संख्या 218185 है इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 110070 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 108108 है.
- सामरी विधानसभा:मतदाताओं की संख्या 218084 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 108518 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 109563 है.
80 साल से अधिक उम्र के 3802 वोटर्स: बलरामपुर में 80 साल से अधिक मतदाताओं की संख्या 3802 है. जबकि दिव्यांग वोटरों की संख्या 6286 है. दिव्यांग वोटर्स के लिए इस बार खास इंतजाम किए गए हैं. बुधवार को जिला मतदान अधिकारी की तरफ से बलरामपुर में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के संबंध में राजनीतिक दलों की बैठक कर जानकारी दी गई है. हमारे तरफ से विशेष अभियान चलाकर नए मतदाताओं को जोड़ा गया है.