ETV Bharat / state

बलरामपुर में क्या है मतगणना की तैयारी, जानने के लिए पढ़िए - लाइवलीहूड कॉलेज भेलवाडीह

Cg Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. चुनाव के बाद अब वोटिंग की तैयारी जोर शोर से की जा रही है.

Chhattisgarh Assembly Election 2023
बलरामपुर में मतगणना की तैयारी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 25, 2023, 9:48 PM IST

Updated : Nov 26, 2023, 7:54 AM IST

बलरामपुर: जिले में मतगणना की तैयारी अंतिम चरण में है. काउंटिंग में किसी तरह का अवरोध न हो, इसके लिए सारे इंतजाम किये जा रहे हैं. सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम भी हो रहे हैं.

सुरक्षा और तैयारी की समीक्षा: राज्य निर्वाचन आयोग के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रकाश त्रिपाठी खुद कमान संभाले हुए हैं. लाइवलीहूड कॉलेज भेलवाडीह में स्ट्रांग रूम है. तीन दिसंबर को मतगणना होगी. उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के मुताबिक हो रहे काम में अहम निर्देश दिये.सभी जरूर इंतजाम होने की बात कही.

चप्पे-चप्पे की तैयारी पर नजर: छत्तीसगढ़ के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रकाश त्रिपाठी ने विधानसभा वाइज बने मतगणना केंद्रों का जायजा लिया. पोस्टर बैलेट की गिनती की व्यवस्था का हाल जाना. स्ट्रांग रूम की चाक चौबंद सुरक्षा का निरीक्षण किया. काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग सहायक और माइक्रो आब्जर्वर की ट्रेनिंग, काउंटिंग टेबल और गिनती के काम में लगे अमले के नंबर के बारे में जानकारी जुटाई. इसके अलावा मतगणना परिसर में निर्वाचन अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के ठहरने और स्ट्रांग रूम की मॉनिटरिंग के बारे में समीक्षा की.

गिनती के बारे में दी जानकारी: उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि, पोस्टल बैलेट की सबसे पहले काउंटिंग होगी. सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके बाद साढ़े 8 बजे EVM मतों की गिनती शुरू होगी. मतगणना के दौरान किसी भी तरह का व्यवधान न हो इसके लिए निर्वाचन आयोग की टीम और जिला पुलिस की टीम दिन रात मेहनत कर रही है. हर इंतजाम को पुख्ता किया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जा रहा है. बता दें कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान का काम पूरा किया गया. अब तीन दिसंबर को चुनाव परिणाम आएंगे. सबकी नजर पर निगाहों पर टिकी हुई है.

बलरामपुर: जिले में मतगणना की तैयारी अंतिम चरण में है. काउंटिंग में किसी तरह का अवरोध न हो, इसके लिए सारे इंतजाम किये जा रहे हैं. सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम भी हो रहे हैं.

सुरक्षा और तैयारी की समीक्षा: राज्य निर्वाचन आयोग के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रकाश त्रिपाठी खुद कमान संभाले हुए हैं. लाइवलीहूड कॉलेज भेलवाडीह में स्ट्रांग रूम है. तीन दिसंबर को मतगणना होगी. उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के मुताबिक हो रहे काम में अहम निर्देश दिये.सभी जरूर इंतजाम होने की बात कही.

चप्पे-चप्पे की तैयारी पर नजर: छत्तीसगढ़ के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रकाश त्रिपाठी ने विधानसभा वाइज बने मतगणना केंद्रों का जायजा लिया. पोस्टर बैलेट की गिनती की व्यवस्था का हाल जाना. स्ट्रांग रूम की चाक चौबंद सुरक्षा का निरीक्षण किया. काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग सहायक और माइक्रो आब्जर्वर की ट्रेनिंग, काउंटिंग टेबल और गिनती के काम में लगे अमले के नंबर के बारे में जानकारी जुटाई. इसके अलावा मतगणना परिसर में निर्वाचन अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के ठहरने और स्ट्रांग रूम की मॉनिटरिंग के बारे में समीक्षा की.

गिनती के बारे में दी जानकारी: उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि, पोस्टल बैलेट की सबसे पहले काउंटिंग होगी. सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके बाद साढ़े 8 बजे EVM मतों की गिनती शुरू होगी. मतगणना के दौरान किसी भी तरह का व्यवधान न हो इसके लिए निर्वाचन आयोग की टीम और जिला पुलिस की टीम दिन रात मेहनत कर रही है. हर इंतजाम को पुख्ता किया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जा रहा है. बता दें कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान का काम पूरा किया गया. अब तीन दिसंबर को चुनाव परिणाम आएंगे. सबकी नजर पर निगाहों पर टिकी हुई है.

Last Updated : Nov 26, 2023, 7:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.