बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के मंत्री और रामानुजगंज से बीजेपी के विधायक रामविचार नेताम ने मकर संक्रान्ति के मौके पर लोगों को सफाई का संदेश दिया. मंत्रीजी ने सुबह-सुबह अपने गृह ग्राम सनावल के दुर्गा मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर मंदिर परिसर की साफ-सफाई की. कैबिनेट मंत्री के साथ इस दौरान अन्य स्थानीय नेता भी थे. सभी ने दुर्गा मंदिर परिसर की सफाई की.
मंत्री नेताम ने की दुर्गा मंदिर परिसर की साफ-सफाई: रामविचार नेताम सोमवार सुबह अपने हाथों में झाड़ू उठाकर सनावल के दुर्गा मंदिर परिसर पहुंचे. यहां उन्होंने समर्थकों के साथ मिलकर साफ-सफाई की. सभी ने पीएम मोदी के आह्वान पर फिर से सफाई अभियान शुरू किया . 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा है. यही कारण है कि इस दिन हर मंदिर में खास अनुष्ठान होने हैं. इसी को लेकर हर मंदिर की साफ-सफाई की जा रही है.
पीएम के आह्वान पर की जा रही सफाई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशभर के मंदिरों में 'मंदिर स्वच्छता अभियान' चल रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पिछले दिनों महाराष्ट्र के नासिक स्थित श्री कालाराम मंदिर पहुंचे थे. जहां उन्होंने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी मंदिर परिसर में पोछा लगाते हुए नजर आए थे. इसके बाद एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने इसका जिक्र कर देशवासियों से अपील किया कि अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी के पहले सभी लोग मंदिरों और आस्था केंद्रों की साफ सफाई करें.
प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लोगों में खासा उत्साह: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बलरामपुर जिले के रामभक्तों में काफी उत्साह का माहौल है. रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को धूमधाम से मनाने की तैयारियां चल रही है. मंदिर परिसरों की साफ-सफाई रंग-रोगन किया जा रहा है. यही कारण है कि नेता और मंत्री भी मंदिरों की साफ सफाई में जुट चुके हैं.