ETV Bharat / state

बलरामपुर में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने मंदिर में लगाया झाड़ू, दिया स्वच्छता का संदेश - कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम

Ramvichar Netam sweep by broom: बलरामपुर में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने सनावल के दुर्गा मंदिर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया है. इस दौरान मंत्री के साथ अन्य नेता भी मौजूद रहे. balrampur Durga Temple

Ramvichar Netam sweep by broom
कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने लगाया झाड़ू
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 15, 2024, 5:44 PM IST

बलरामपुर में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने लगाया झाड़ू

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के मंत्री और रामानुजगंज से बीजेपी के विधायक रामविचार नेताम ने मकर संक्रान्ति के मौके पर लोगों को सफाई का संदेश दिया. मंत्रीजी ने सुबह-सुबह अपने गृह ग्राम सनावल के दुर्गा मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर मंदिर परिसर की साफ-सफाई की. कैबिनेट मंत्री के साथ इस दौरान अन्य स्थानीय नेता भी थे. सभी ने दुर्गा मंदिर परिसर की सफाई की.

मंत्री नेताम ने की दुर्गा मंदिर परिसर की साफ-सफाई: रामविचार नेताम सोमवार सुबह अपने हाथों में झाड़ू उठाकर सनावल के दुर्गा मंदिर परिसर पहुंचे. यहां उन्होंने समर्थकों के साथ मिलकर साफ-सफाई की. सभी ने पीएम मोदी के आह्वान पर फिर से सफाई अभियान शुरू किया . 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा है. यही कारण है कि इस दिन हर मंदिर में खास अनुष्ठान होने हैं. इसी को लेकर हर मंदिर की साफ-सफाई की जा रही है.

पीएम के आह्वान पर की जा रही सफाई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशभर के मंदिरों में 'मंदिर स्वच्छता अभियान' चल रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पिछले दिनों महाराष्ट्र के नासिक स्थित श्री कालाराम मंदिर पहुंचे थे. जहां उन्होंने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी मंदिर परिसर में पोछा लगाते हुए नजर आए थे. इसके बाद एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने इसका जिक्र कर देशवासियों से अपील किया कि अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी के पहले सभी लोग मंदिरों और आस्था केंद्रों की साफ सफाई करें.

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लोगों में खासा उत्साह: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बलरामपुर जिले के रामभक्तों में काफी उत्साह का माहौल है. रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को धूमधाम से मनाने की तैयारियां चल रही है. मंदिर परिसरों की साफ-सफाई रंग-रोगन किया जा रहा है. यही कारण है कि नेता और मंत्री भी मंदिरों की साफ सफाई में जुट चुके हैं.

जांजगीर चांपा पुलिस ने सुलझाया ब्लाइंड डबल मर्डर केस, एक तरफा प्यार में नाबालिग बने अपराधी
जांजगीर चांपा का रामनामी समाज, जिनके रोम रोम में बसे हैं राम, अब अयोध्या धाम जाने की हैं उम्मीदें
मनेंद्रगढ़ में बेकाबू बस ने राहगीरों को मारी टक्कर, तीन की मौत

बलरामपुर में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने लगाया झाड़ू

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के मंत्री और रामानुजगंज से बीजेपी के विधायक रामविचार नेताम ने मकर संक्रान्ति के मौके पर लोगों को सफाई का संदेश दिया. मंत्रीजी ने सुबह-सुबह अपने गृह ग्राम सनावल के दुर्गा मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर मंदिर परिसर की साफ-सफाई की. कैबिनेट मंत्री के साथ इस दौरान अन्य स्थानीय नेता भी थे. सभी ने दुर्गा मंदिर परिसर की सफाई की.

मंत्री नेताम ने की दुर्गा मंदिर परिसर की साफ-सफाई: रामविचार नेताम सोमवार सुबह अपने हाथों में झाड़ू उठाकर सनावल के दुर्गा मंदिर परिसर पहुंचे. यहां उन्होंने समर्थकों के साथ मिलकर साफ-सफाई की. सभी ने पीएम मोदी के आह्वान पर फिर से सफाई अभियान शुरू किया . 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा है. यही कारण है कि इस दिन हर मंदिर में खास अनुष्ठान होने हैं. इसी को लेकर हर मंदिर की साफ-सफाई की जा रही है.

पीएम के आह्वान पर की जा रही सफाई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशभर के मंदिरों में 'मंदिर स्वच्छता अभियान' चल रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पिछले दिनों महाराष्ट्र के नासिक स्थित श्री कालाराम मंदिर पहुंचे थे. जहां उन्होंने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी मंदिर परिसर में पोछा लगाते हुए नजर आए थे. इसके बाद एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने इसका जिक्र कर देशवासियों से अपील किया कि अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी के पहले सभी लोग मंदिरों और आस्था केंद्रों की साफ सफाई करें.

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लोगों में खासा उत्साह: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बलरामपुर जिले के रामभक्तों में काफी उत्साह का माहौल है. रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को धूमधाम से मनाने की तैयारियां चल रही है. मंदिर परिसरों की साफ-सफाई रंग-रोगन किया जा रहा है. यही कारण है कि नेता और मंत्री भी मंदिरों की साफ सफाई में जुट चुके हैं.

जांजगीर चांपा पुलिस ने सुलझाया ब्लाइंड डबल मर्डर केस, एक तरफा प्यार में नाबालिग बने अपराधी
जांजगीर चांपा का रामनामी समाज, जिनके रोम रोम में बसे हैं राम, अब अयोध्या धाम जाने की हैं उम्मीदें
मनेंद्रगढ़ में बेकाबू बस ने राहगीरों को मारी टक्कर, तीन की मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.