बलरामपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक लगातार छत्तीसगढ़ में आकर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. इस बीच सोमवार को बीजेपी के स्टार प्रचारक और भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ बलरामपुर पहुंचे. यहां निरहुआ की मौजूदगी में बलरामपुर जिले के रामानुजगंज और सामरी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. रामानुजगंज सीट से रामविचार नेताम ने अपना नामांकन दाखिल किया. जबकि सामरी विधानसभा सीट से उद्देश्वरी पैकरा ने अपना नामांकन दाखिल किया है.
कांग्रेस राज में हुआ भ्रष्टाचार: इस दौरान क्षेत्र में बीजेपी की ओर से भव्य रैली निकाली गई. रैली के बाद सभा का आयोजन किया गया. रैली और सभा में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. लोग उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ की झलक पाने के लिए सभा में भी पहुंचे. अधिकतर लोगों ने निरहुआ के साथ सेल्फी भी ली. सभा के बाद बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा," डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ में बनाना है. कांग्रेस की सरकार जबसे आई है तबसे कोई क्षेत्र नहीं बचा, जिसमें इन्होंने भ्रष्टाचार नहीं किया हो. छत्तीसगढ़ की जनता को 16 लाख प्रधानमंत्री आवास मिलने थे. लेकिन कांग्रेस ने रोक दिया. निश्चित रूप से जनता ने यह तय कर लिया है कि यहां पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाना है. उत्तरप्रदेश से बुलडोजर बाबा ने मुझे भेजा है. हमारे छत्तीसगढ़ में अगर बीजेपी की सरकार बनेगी तो जो भी भ्रष्टाचारी हैं, उनके घर बुलडोजर चलेगा.
सामरी विधानसभा की पूरी जनता प्रत्याशी बनकर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस की सरकार ने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया. कांग्रेस की सरकार में जमीन घोटाला और भ्रष्टाचार हुआ है.-उद्देश्वरी पैकरा, बीजेपी प्रत्याशी, सामरी विधानसभा
बता दें कि बलरामपुर में बीजेपी की रैली में भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली. बीजेपी की ओर से जिला अस्पताल के पास ग्राउंड में आम सभा का आयोजन किया गया. सभा में बीजेपी के स्टार प्रचारक दिनेश लाल यादव ने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा.