बलरामपुर: अयोध्या में बनने वाली राम मंदिर को लेकर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के लोग भी काफी खुश दिख रहे हैं. बलरामपुर जिले में भाजपा और आरएसएस के लोग मिलकर जन जागरण अभियान चला रहे हैं. सभी जगहों पर जाकर श्री राम के जयकारा लगाते हुए ग्रामीणों से मंदिर बनाने के लिए समर्पण निधि की मांग कर रहे हैं.
आरएसएस के संघ प्रचारक लगातार बलरामपुर जिले में ब्लॉक स्तर पर जाकर कार्यक्रम कर रहे हैं. वहां ग्रामीणों से मुलाकात कर राम मंदिर निर्माण में लगने वाली राशि को जमा करने की अपील कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी इस काम में लगे हुए हैं. लगातार ग्रामीणों में जन जागरण फैलाकर राम मंदिर निर्माण की जानकारी दे रहे हैं.
पढ़ें- विधायक भीमा मंडावी की हत्या में शामिल 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर
घर-घर जाकर मांग रहे चंदा
बलरामपुर जिले के लिए भाजपा ने राम किशुन सिंह को प्रभारी बनाया है. उनके नेतृत्व में लगातार सभाएं की जा रही है. जहां श्री राम के जयकारे भी लगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि लगभग 492 साल की मेहनत के बाद अब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा. उसके लिए भाजपा और आरएसएस प्रयास कर रही है कि राम मंदिर में सभी लोगों का सहयोग हो. उन्होंने कहा कि 15 जनवरी से 30 जनवरी के बीच घर-घर जाकर लोगों से स्वेच्छा से चंदा लिया जाएगा और उसे मंदिर बनने के लिए अयोध्या भेजा जाएगा.