ETV Bharat / state

Bhojpuri Superstar Nirahua In Balrampur: कल बीजेपी उम्मीदवार भरेंगे नामांकन, भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ के साथ करेंगे शक्ति प्रदर्शन - उद्देश्वरी पैकरा

Bhojpuri Superstar Nirahua In Balrampur विधानसभा चुनाव 2023 के रण में भोजपुरी तड़का लगाने सुपरस्टार निरहुआ की छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. 30 अक्टूबर को बलरामपुर की दो सीटों के बीजेपी प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान नामांकल में भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ भी शामिल होंगे.

Bhojpuri Superstar Nirahua In Balrampur
बलरामपुर में भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 29, 2023, 8:22 AM IST

Updated : Oct 29, 2023, 8:53 AM IST

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी है. प्रत्याशियों के नामांकन का दौर जारी है. 30 अक्टूबर को रामानुजगंज और सामरी विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रामविचार नेताम और उद्देश्वरी पैकरा नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी नामांकन में शामिल होंगे.

निरहुआ को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित: बलरामपुर जिले की रामानुजगंज और सामरी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी नामांकन में शामिल होने वाले हैं. जिसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. बीजेपी ने रामानुजगंज विधानसभा सीट से कद्दावर आदिवासी नेता रामविचार नेताम को अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि सामरी विधानसभा सीट से उद्देश्वरी पैकरा को टिकट देकर महिला प्रत्याशी पर दांव चला है.

Congress Candidate Nomination in Balrampur: डॉ अजय तिर्की और विजय पैकरा भरेंगे नामांकन, सिंहदेव और कुमारी शैलजा हो सकते हैं शामिल
JCCJ Candidates List: जोगी कांग्रेस की आठवीं सूची जारी, लैलूंगा और चंद्रपुर से इन्हें मिला टिकट


नामांकन से पहले आमसभा को करेंगे संबोधित: बीजेपी प्रत्याशियों की नामांकन से पहले बलरामपुर जिला अस्पताल के नजदीक ग्राउंड में आमसभा भी आयोजित किया गया है. जिसे बीजेपी सांसद निरहुआ संबोधित करेंगे. बलरामपुर में बीते 26 अक्टूबर को कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता भी शामिल हुए थे.
दूसरे चरण के लिए 30 तक दाखिल होगा नामांकन: बलरामपुर जिले में दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. जिसके लिए 21 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जाएगा. वहीं दोनों चरणों के वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी है. प्रत्याशियों के नामांकन का दौर जारी है. 30 अक्टूबर को रामानुजगंज और सामरी विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रामविचार नेताम और उद्देश्वरी पैकरा नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी नामांकन में शामिल होंगे.

निरहुआ को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित: बलरामपुर जिले की रामानुजगंज और सामरी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी नामांकन में शामिल होने वाले हैं. जिसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. बीजेपी ने रामानुजगंज विधानसभा सीट से कद्दावर आदिवासी नेता रामविचार नेताम को अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि सामरी विधानसभा सीट से उद्देश्वरी पैकरा को टिकट देकर महिला प्रत्याशी पर दांव चला है.

Congress Candidate Nomination in Balrampur: डॉ अजय तिर्की और विजय पैकरा भरेंगे नामांकन, सिंहदेव और कुमारी शैलजा हो सकते हैं शामिल
JCCJ Candidates List: जोगी कांग्रेस की आठवीं सूची जारी, लैलूंगा और चंद्रपुर से इन्हें मिला टिकट


नामांकन से पहले आमसभा को करेंगे संबोधित: बीजेपी प्रत्याशियों की नामांकन से पहले बलरामपुर जिला अस्पताल के नजदीक ग्राउंड में आमसभा भी आयोजित किया गया है. जिसे बीजेपी सांसद निरहुआ संबोधित करेंगे. बलरामपुर में बीते 26 अक्टूबर को कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता भी शामिल हुए थे.
दूसरे चरण के लिए 30 तक दाखिल होगा नामांकन: बलरामपुर जिले में दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. जिसके लिए 21 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जाएगा. वहीं दोनों चरणों के वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

Last Updated : Oct 29, 2023, 8:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.