बलरामपुर\रामानुजगंज: साल 2023 जल्द ही खत्म होने वाला है. साल 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. बलरामपुर रामानुजगंज जिले के लिए साल 2023 उठा-पटक भरा रहा. जिले के रामानुजगंज और सामरी दोनों सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी बैंक डकैती के आरोपी रामानुजगंज में गिरफ्तार हुए. साल 2023 में बृहस्पति सिंह ने जमकर विवाद खड़े किए. जिले में हाथियों की समस्या का समाधान नहीं निकल सका. बलरामपुर जिले के निशांत सिंह ने इसरो के मिशन चंद्रयान प्रोजेक्ट में शामिल होकर जिले का नाम रोशन किया. इस साल बलरामपुर में बहादुर जवानों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया.Balrampur Year Ender 2023
राजनीति में बदलाव के नाम रहा यह साल: बलरामपुर जिले की राजनीति में बदलाव के नाम यह साल रहा. जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा था कांग्रेस ने दोनों अपने उम्मीदवार बदले और नये प्रत्याशियों को मौका दिया लेकिन नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में दोनों सीटों पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया. जिले की रामानुजगंज और सामरी दोनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा.
छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी बैंक डकैती के आरोपी गिरफ्तार: छत्तीसगढ़ के औद्योगिक शहर रायगढ़ में बीते 19 सितंबर को दिनदहाड़े एक्सिस बैंक में सबसे बड़ी बैंक डकैती के आरोपियों को रुपये और सोने-चांदी के जेवरात सहित रामानुजगंज में गिरफ्तार किया. जिससे पूरे छत्तीसगढ़ सहित देश में बलरामपुर, रामानुजगंज जिला सुर्खियों में बना रहा. इस घटना को अंजाम देने वाले बिहार के शेरघाटी गैंग के सदस्य थे. आरोपियों ने गणेश पूजा के दिन एक्सिस बैंक में घुसकर बैंककर्मियों को डरा धमकाकर करोड़ों रुपए और जेवरात लूटे और फरार हो गए. बलरामपुर के रास्ते उन्होंने बिहार भागने की कोशिश की लेकिन यहां धरे गए.
नक्सलियों के मंसूबे हुए नाकाम: बलरामपुर जिले में इस साल नक्सलियों ने कई घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश की.कई जगहों पर आईईडी बरामद किया गया.नक्सल प्रभावित क्षेत्र चुनचुना पुंदाग में भी विधानसभा चुनाव के लिए शांतिपूर्ण ढंग से मतदान भी हुआ.
हाथियों के आतंक से ग्रामीण रहे परेशान: ग्रामीणों के लिए जंगली हाथियों की मौजूदगी मुसीबत बन गई है जंगली हाथियों ने जिले में करीब आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में करीब आधा दर्जन लोगों ने अपनी जान गंवा दी जबकि कई घर क्षतिग्रस्त हुए किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है. जिले में हाथियों की समस्या का समाधान नहीं हो सका है.
बृहस्पति सिंह ने जमकर किया विवाद:चुनावी साल में बृहस्पति सिंह ने जमकर विवाद खड़े किए. पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा पर कई आरोप लगाते हुए विवादित बयान भी दिए. बैंक कर्मचारियों को भी सरेआम थप्पड़ जड़ दिया और बाद में कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर मामले को ठंडा करने की कोशिश भी की. टिकट कटने को लेकर भी बृहस्पति सिंह ने जमकर बयानबाजी की.
निशांत सिंह ने किया जिले का नाम रोशन:रामानुजगंज क्षेत्र के पीपरोल गांव के मूलतः रहने वाले निशांत सिंह ने मिशन चंद्रयान 3 में अपना योगदान दिया. निशांत सिंह इसरो में विज्ञानी के पद पर हैं जिन्होंने चंद्रयान 3 में अल्फा पार्टिकल एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर सेट करने में योगदान दिया. जिससे जिले के साथ ही छत्तीसगढ़ का नाम भी रोशन हुआ.